अयोध्या। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का 72वां प्राकट्योत्सव रामजन्मभूमि सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार को क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य कलश स्थापना के साथ हुआ। 27 दिसंबर को पूजित कलश रामलला के पुजारी कों भेंंट किया जाएगा। प्राकट्योत्सव के समापन अवसर पर 29 दिसंबर को पूजित कलश वापस लाकर पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
इससे पूर्व उत्सव के प्रथम दिन क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में कलश स्थापना विविध धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य की गई। समिति के महामंत्री रामप्रसाद मिश्र ने बताया कि पिछली परंपरा के अनुसार 27 दिसंबर को पूजित कलश रामलला के पुजारी को समिति की ओर से समर्पित किया जाएगा। पुनः मुख्य पर्व पर 29 दिसंबर को पूजित कलश पुजारी से वापस लेकर भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। इस दौरान पुजारी राजूदास, भाजपा नेता शक्ति सिंह, आदित्य शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।
9
previous post