रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी…

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-भक्ति गीतों पर नाचते गाते निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

अयोध्या। रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी.. जैसे भक्ति गीतों पर नाचते गाते झूमते हुए अयोध्या वासी विभिन्न रामलीला समितियों द्वारा निकाले गए भगवान श्री राम की शोभायात्रा में भक्ति भाव से विभोर होकर चल रहे थे। एक तरफ इन सभी शोभायात्राओं का पूरे नगर में जगह-जगह स्वागत सत्कार हो रहा था, जगह-जगह भगवान की आरती उतारी जा रही थी और जगह-जगह भंडारे और प्रसाद का वितरण किया जा रहा था।

नगर के गणमान्य भी सभी कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद लल्लू सिंह रामलीला टकसाल चौक के राजगद्दी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तो नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रामलीला कोठापार्चा के शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।

श्री राम जानकी रामलीला कमेटी चौक बजाजा द्वारा लल्ली देवी परिसर में प्रभु श्री राम के भव्य राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रभु श्री राम का राजतिलक करके उनकी आरती उतारी। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, विष्णु कुमार, संजय जैन आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात एक से एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति द्वारा अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अगुवाई में रिकाबगंज कमला नेहरू भवन के सामने सभी श्रीराम शोभायात्राओं का भव्य स्वागत,आरती और प्रसाद वितरण किया गया, उनके साथ केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, केशव बिगुलर, शिवजी गौड़,विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर,वन विभाग प्रभारी अजय विश्वकर्मा,नगर निगम समन्वयक पार्षद एवं जोनल प्रमुख राजेश गौड़, जोनल प्रमुख अतुल सिंह, अखिलेश पाठक, आलोक शंकर, मीडिया प्रभारी बजरंगी साहू,राजू जायसवाल,अवधेश अग्रहरि, पार्षद प्रतिनिधि किशन मौर्य, सेक्टर प्रमुख विशाल गुप्ता, मेला प्रभारी रोहिताश्व चंद्र राजू, अंकुश गुप्ता, अखिलेश वैश्य, अंजनी पांडे,रविंद्र यादव,दुर्गेश गुप्ता,आशीष गुप्ता आदि तमाम कार्यकर्ताओं ने भगवान की आरती उतारी।

इसे भी पढ़े  लापता अधेड़ का बोरे में भरा मिला शव

ज्ञात हो कि नगर में पांच रामलीला समितियों के द्वारा भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें चौक कोठापार्चा रामलीला में मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ अध्यक्ष सिद्धार्थ महान, उपाध्यक्ष आशीष महिंद्रा, धनंजय कौशल, राम जी सोनी,भानु प्रसाद,शिवकुमार गुप्ता आदि तमाम पदाधिकारियों के नेतृत्व में चौक से निकलकर फतेहगंज, कसाबबाड़ा, रिकाबगंज चौराहा, चौक, गुदड़ी बाजार, राठहवेली, सोलापुरी, साहबगंज के रास्ते रीडगंज होते हुए चौक पहुंचकर समाप्त हुई।

हैदरगंज की शोभायात्रा अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव,राजन गुप्ता, सुनील यादव मोनू, आशीष गुप्ता, राहुल सागर, ऋषभ गुप्ता आदि के नेतृत्व में हैदरगंज से निकलकर फतेहगंज, कसाबबाड़ा, चौक, जमुनियाबाग के रास्ते हैदरगंज पहुंचकर समाप्त हुई।

अशोकपुरम जप्ती की रामलीला अध्यक्ष पीयूष मौर्य लकी,कृष्ण प्रसाद मौर्य, संतोष सोनकर, रविंद्र कुमार, ऋषिकेश मौर्य आदि के नेतृत्व में निकल कर फतेहगंज चौराहा, कसाबबाड़ा, रिकाबगंज, चौक,फतेहगंज से रामलीला स्थल वापस आकर समाप्त हुई। फतेहगंज की रामलीला प्रेमनाथ राय, नीरज सिंघल, अजय जायसवाल,अरुण बंसल,अशोक गुप्ता आदि के नेतृत्व में फतेहगंज से निकलकर कसाबबाड़ा, रिकाबगंज, चौक होते हुए सुभाष नगर के रास्ते वापस फतेहगंज आकर समाप्त हुई। वही साहबगंज की शोभायात्रा में मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्र के साथ अध्यक्ष नीरज पाठक,पाटनदीन गुप्ता,रानू द्विवेदी,दीपक पांडे,चंदन गुप्ता आदि ने अपने नेतृत्व में निकालकर साहबगंज से निकलकर रीडगंज, खवासपुरा, गुदड़ी बाजार, चौक के रास्ते जमुनिया बाग रीडगंज होते हुए साहबगंज पहुंचकर समाप्त हुई।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya