अयोध्या। भारतीय सैनिकों की शहादत का प्रतिशोध चीन के समूलनाश से ही शान्त होगा और इसके लिए चाहे चीन में प्राकृतिक प्रलय का ही आवाहन क्यो न करना पड़े, सनातन धर्म ग्रंथों में ऐसे अनेकों उपाय है जिनसे हम अपने राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने मे सफल हो सकते हैं। उक्त विचार रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रामादल ट्रस्टरामादल ट्रस्ट मन-वचन-कर्म की पवित्रता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। चीनी सैनिकों के द्वारा भारतीय सैनिकों से की गयी धोखेबाजी से इतना आहत हूँ कि भूख-प्यास ही खत्म हो गयी। भारत के साथ की गयी धोखेबाजी चीन को कितनी भारी पड़ेगी यह बताना अब मुश्किल है। उन्होंने कहा कि रामादल ट्रस्ट की कथनी और करनी में रत्ती भर का भी अन्तर न तो रहा है और न भविष्य में रहेगा हम अपने सैनिकों की शहादत का प्रतिशोध लेकर ही रहेंगे परिणाम कुछ भी हो उसकी परवाह नहीं है । रामादल ट्रस्ट मुख्यालय पर एक दिवसीय उपवास रखकर सैनिकों के लिए प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर गौरव प्रकाश शुक्ला, मनोज कुमार गुप्ता, अंकित तिवारी,आचार्य दिनेशदास, राम बहादुर, सूरज,गंगा राम आदि उपस्थित थे।
8