अयोध्या। रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव को उ0प्र0 सरकार द्वारा विधान सभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति का पुनःसभापति बनाये जाने पर यादव महासभा अयोध्या ने जय गणेश शिवसागर महिला महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया,जिसमें विधायक रामचन्द्र यादव को पगड़ी पहनाकर एवं शाल एवं स्मृत चिन्ह भेट किया गया समारोह में संगठन से जुडे़ हुये हजारो लोगो ने शिरकत किया । समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक ने कहा कि में बगैर किसी जाति व पंथ का भेदभाव किये हर जरूरतमन्द व पीड़ित व्यक्तियों के मदद के लिए हर समय तैयार रहता हॅॅू। समारोह कि अध्यक्षता संस्थान के प्रबन्धक राम सागर यादव एवं संचालन सुरेन्द्र यादव ने एडवोकेट किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम शंकर यादव एडवोकेट रहे । सम्मान समारोह को जिलाध्यक्ष अरविन्द्र यादव,मनीराम यादव,पवन यादव, प्रधान, आदि लोगों नें सम्बन्धित किया, एवं महामंत्री सुखदेव यादव, आनन्द गोपाल यादव,शाशी यादव, अनुराग यादव,जगदीश यादव,रामतेज यादव, हृदयराम यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
पुनः सभापति बने रामचन्द्र यादव का किया गया सम्मान
40
previous post