अयोध्या। विगत 40 वर्षो से रामनगरी में हो रहे वार्षिक रामायण मेले का शुभारंभ मंगलवार को छोटी छावनी महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलदास ने किया। यह आयोजन रामायण मेला समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से होता है। समिति अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह, कोषाध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा, कार्यालय मंत्री नन्दकुमार मिश्र एवं संगठन मंत्री कमलेश सिंह आदि इसके मुख्य सहयोगी हैं। स्वास्थ्य कारणों के चलते अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमननयन दास, रसिद पीठाधीश्वर जनमेजय शरण, दिगम्बर अखाड़ा प्रमुख सुरेश दास, श्री रामाश्रम/साधनाश्रम प्रमुख जयराम दास, हनुमानगढ़ी के सन्त बलरामदास, वरूण दास, रामलखनदास आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संत कमलेश दास व पुरूषोत्तम दास द्वारा किया गया। यह मेला 10 दिसम्बर तक चलेगा। पूर्व सांसद डा निर्मल खत्री, राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, प्रभात शर्मा, शरद कुमार त्रिपाठी, जर्नादन उपाध्याय, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्री सूर्य नारायण सिंह के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी कलेक्टर अनामिका श्रीवास्तव, उप निदेशक सूचना डा मुरली धर सिंह, ईडिस्टिक मैनेजर प्रिया मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ सहयोगी भी उपस्थित थे।
इस मेले में मुख्य रूप से रामलीला पखावज वादन, भजन, लोक गायन आदि कार्यक्रम हुए। मेले में सभी कार्यक्रम प्रत्येक दिन 2 बजे से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम समाप्ति तक 8 से 9 बजे रात तक चलते रहते है। 8 दिसम्बर 2021 को ऋषि कुमार द्वारा रामलीला, अजय मिश्र, सुश्री रंजना राय द्वारा लोक गायन, रामायण नृत्य नाटिका एवं अग्निहोत्री बंधु द्वारा भजन गायन भी होगा। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल दोपहर बाद 3 बजे संस्था से प्रकाशित स्मारिका का रामकथा पार्क में ही विमोचन करेंगे।संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी मेले में लगाई गई है। लगायी जा रही है। मण्डलायुक्त ने सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आम जनमानस में इस मेले के आयोजन के बारे में जानकारी दें।