मठ मन्दिरों समेत घरों में अखण्ड कीर्तन तथा रामायण पाठ शुरू
अयोध्या। भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए बहुप्रतीक्षित शुभ घड़ी आ गई है। रामनगरी में दीपावली मनाई जा रही है। 5 जुलाई को रामलला के जन्म के मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त तथा सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विष्णु को प्रिय नागर शैली में बनने वाले श्रीराम मंदिर की शुरुआत के लिए की रामभक्तों की ओर से दी गई राम शिलाओं में छांटी गई 9 शिलाओं का पूजन करेंगे।साथ ही ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों से मुखातिब होंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर राम की पैड़ी पर शासन प्रशासन की ओर से राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समन्वय से डेढ़ लाख तथा नगर के अन्य स्थलों पर समेत कुल 3 लाख 51 हजार दीप जलवाए जा रहे है। वहीं मठ मन्दिरों समेत घरों में अखण्ड कीर्तन तथा रामायण पाठ शुरू हो गया है।