अयोध्या। दर्शन नगर बाजार के समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित की जाने वाली सैकड़ों वर्ष पुरानी श्री रामलीला महोत्सव, जो 11 अक्टूबर से चल रही थी, का समापन भव्य श्री राम बारात एवं भरत मिलाप से सम्पन्न हुआ। श्री राम बारात का शुभारम्भ पौराणिक सिद्धपीठ श्री नाका हनुमानगढ़ी के महान्त परमहंस रामदास ने प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लखनलाल जी एवं हनुमान जी को माला पहनाकर, आरती करके, तिलक चन्दन लगाकर, जलपान कराकर किया। शुभारम्भ के पश्चात् बाजार वासियों को सम्बोधित करते हुये सन्त परमहंस रामदास ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दिया।उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही देश में राम राज्य की स्थापना सम्भव है।
उपरोक्त जानकारी देते हुये गोकुल भवन के डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि श्रीराम बारात के व्यवस्थापक प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू दलाल, संरक्षक भगवती रसिया, बजरंग लाल एवं अध्यक्ष हौसिला प्रसाद कसौंधन आदि ने श्री महाराज को अंगवस्त्र पहनाकर, मार्ल्यापण कर एवं कनक भवन सरकार का चित्र भेंट करके सम्मानित किया। बारात में उपस्थित प्रमुख लोगों में संरक्षक संजय कौशल, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष धनन्जय सिंह, अविनाश तिवारी, शिवानी मेडिकल के गब्बर चौरसिया एवं नाका हनुमानगढ़ी के पुजारी अजय तिवारी आदि बाजार के समस्त निवासी उपस्थित थे। श्री राम बारात के समापन के पश्चात चौराहे पर श्रीराम भरत मिलाप का बहुत ही भावुक मंचन हुआ जिसे देखकर दर्शकों की आँखें भर आयी।
भव्य राम बारात के साथ रामालीला का हुआ समापन
8