in

11 से 14 दिसम्बर तक रामकथा पार्क में होगा रामायण मेला

जिलाधिकारी ने बैठक कर सौंपा दायित्व 

अयोध्या। विगत वर्षो की भाति 11 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक राम कथा पार्क में होगा भव्य रामायण मेला का आयोजन। रामायण मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक कर सौपे अलग-अलग दायित्व। बैठक रामायण मेला समिति की तरफ से महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह हुए शामिल। उन्होंने सभी अधिकारियो से अपेक्षा की ‘‘रामायण मेला‘‘ का आयोजन लम्बे समय से हो रहा है अब समय आ गया है कि अयोध्या के महत्व के तहत इस मेले को भी भव्य स्वरूप् प्रदान किया जाये। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने महामंत्री बाबू शीतला सिंह को आश्वस्त किया कि इसे भव्य स्वरूप प्रदान करने में जिला प्रशासन रामायण समिति को हर सहयोग प्रदानकरेगी।
जिलाधिकारी ने बैठक में सांस्कृतिक विभाग की ओर से उपस्थित उप निदेशक योगेश कुमार से कहा कि विदेशी रामलीला, उड़ीसा,गोरखपुर की रामलीला सहित फरवाही, कहरवा व विलुप्त हो रही कलाओ का नृत्य व गायन की टीम का समन्वय बनाकर प्रतिदिन सांय 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक कार्यक्रम कराये यदि आवश्यक्ता हो तो सूचना विभाग की टीम भी उतार सकते है।
बैठक में उन्होंने मेला के दौरान निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, सहएमओ डा0 एके सिंह को मेला स्थल पर चिकित्सा कैम्प व एम्बुलेन्स की व्यवस्था कराने के व सहायक नगर आयुक्त सच्दिनन्द सिंह से प्रतिदिन सफाई, पेयजल, प्रकाश तथा मोबाइल टायलेट की व्यवस्था के साथ चूने का छिड़काव व फागिंग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर विन्धवासनी राय तथा रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार को पुलिस विभाग से समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम हेतु आदेश जारी करने के निर्देश दिये है। उद्यान विभाग मंच के आस-पास सीजनल पौधे के गमला लगाकर मंच की शोभा बढ़ायेंगे। रात्रि में वापस आने आने के लिए परिवहन विभाग साधन मुहैया करायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विन्धवासनी राय, आर एम अयोध्या अशोक कुमार, अपर नगर आयुक्त सच्दिनन्द सिंह, उप निदेशक सूचना अतुल मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी वृजभान सिंह, उप निदेशक सास्कृतिक योगेश यादव, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड ऐके पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी एसपी सिंह सहित सम्भागीय परिवहन अधिकारीउपस्थित थे।
रामायण मेला के दौरान जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर मेले को भव्य स्वरूप करने हेतु सूचना विभाग तुलसी उद्यान ‘‘तुलसी कथा रघुनाथ की’’ एक प्रदर्शनी, 200 होर्डिंग्स, 400 स्टैण्डी, 08 एलईडी वैन लगाकर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराकर भव्य स्वरूप प्रदान करेगा। उप निदेशक सूचना अतुल मिश्रा ने बताया कि इस सन्दर्भ में पत्र भेज दिया गया है निदेशालय से शीघ्र ही स्वीकृतिया प्राप्त हो जायेगी।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ग्रामीण लोगों से ज्यादा जुड़ने का प्रयास करें कृषि वैज्ञानिक

गन्ने के खेत में मिला लापता मासूम बालिका का कंकाल