रुदौली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसुमऊ के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण गुप्ता को नवाचार व उत्कृष्ट शिक्षण के लिए सम्मानित
अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के दीन दयाल सभागार कानपुर में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद अयोध्या के रुदौली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसुमऊ के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकृष्ण गुप्ता को उनके नवाचार व उत्कृष्ट शिक्षण के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय कानपुर की प्राचार्य आरती दवे लालचंदानी,अध्यक्षता डॉ श्यामबाबू गुप्ता निदेशक दीनदयाल शोध संस्थान केन्द्र छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर,विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार मिश्रा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, कालीचरण सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक कानपुर, वरेण्य अतिथि डॉ विनोद कुमार सिंह कुल सचिव छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर व मुख्य वक्ता डॉ हरेश प्रताप सिंह प्रान्त सह सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर के द्वारा प्रमाण पत्र मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। रामकृष्ण गुप्ता सहित प्रदेश के 150 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसके आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की गोष्ठी व उनके नवाचारों को साझा किया गया व उन्हें सम्मानित किया गया।रामकृष्ण गुप्ता की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमिता सिंह व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रविन्द्र सिंह ने रामकृष्ण गुप्ता को बधाई व शुभकामनाएं दी।रामकृष्ण गुप्ता ने इसका श्रेय अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी व सहायक शिक्षा निदेशक को दिया व कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है।