बलिदानी कारसेवकों को याद कर अधिवक्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। 30 अक्टूबर 1990 में बलिदान हुए कारसेवकों को कचेहरी स्थित सेनानी भवन के परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कारसेवकों में रमेश पाण्डेय, वासुदेव गुप्ता एवं कोठारी बन्दुओं के चित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ने की तथा संचालक पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा दिनेश जायसवाल ने किया। अपने उद्बोधन में राजीव शुक्ला ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि बलिदान हुए कारसेवकों का सपना साकार रूप लेने वाला है। न्यायालय के निर्णय के उपरान्त राम मन्दिर का निर्माण होगा वहीं हुतात्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन कर रहे पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा दिनेश जायसवाल ने कहा कि कभी अयोध्या को कारसेवकों के खून से रक्तरंजित करने वाले और दिवंगत कारसेवकां के बच्चों को असहाय करने वाले आज गुमनामी के अंधेरों में असहाय सा जीवन स्वयं जीने को मजबूर हैं। क्यांकि सत्ता के साथ उनके अपनों ने भी उनसे मुँह मोड़ लिया, इसे कहते हैं प्रकृति का न्याय। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री सूर्य नरायण सिंह, आलोक खरे, पीयूष रंजन, विपिन मिश्रा, अजय वर्मा, अधिवक्ता राजीव शुक्ल, लालजी गुप्ता, भाजपा नेता अजय ओझा, प्रमोद मौर्या, अधिवक्ता प्रदीप मिश्रा, वीर भानु प्रताप सिंह, राजीव कुमार पाण्डेय, हरिओम दूबे, प्रेम मोहन मालवीय, राकेश वैद्य, संजय रस्तोगी, रवीन्द्र गुप्ता, अधिवक्ता मनीष पाण्डेय, सुनील श्रीवास्तव, कप्तान सिंह सहित तमाम अधिवक्तागण, व अन्य मौजूद रहे।