मन्दिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने की बैठक
अयोध्या। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन पर अंतिम निर्णय ट्रस्ट की 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के साथ आज शिष्टाचार बैठक की गई। इस बैठक में 18 जुलाई के ट्रस्ट की बैठक के एजेंडे पर चर्चा हुई। श्री राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के बुलावे को लेकर भी 18 जुलाई को ही ट्रस्ट की बैठक में चर्चा होगी। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल,आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्त, डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी मौजूद रहे
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने किया परिसर का निरीक्षण
रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने गुरुवार दोपहर राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष को राम मंदिर निर्माण की तैयारियों से अवगत कराया। नृपेंद्र मिश्रा ने करीब एक घंटे तक परिसर का भ्रमण कर पूरी तैयारी देखी। इसके बाद वह कारसेवक पुरम पहुंचे। यहां ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बंद कमरे में वार्ता की। उन्होंने राम जन्म भूमि न्यास कार्यशाला में रखे पत्थरों को रामजन्म भूमि परिसर तक पहुंचाने वाले मार्ग को भी देखा। नृपेंद्र मिश्रा ने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। चंपत राय ने उन्हें बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए 3 एकड़ भूमि का समतलीकरण किया जा चुका है। नींव के लिए मिट्टी की खोदाई कर उसकी क्षमता जांची जा रही है।