राम रियल स्टेट कम्पनी का हुआ शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी डॉ. राघवाचार्य व रसिक पीठाधीश्वर जगतगुरु महंत जन्मेजय शरण ने किया उद्घाटन

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी में अपना घर हो इसके लिए राम रियल स्टेट कंपनी का ये प्रयास बहुत ही सराहनीय है, ये कहना है प्रख्यात कथा वाचक स्वामी डॉ0 राघवाचार्य का । शहर के अमानीगंज कालोनी में स्थित राम रियल स्टेट कंपनी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी डॉ0 राघवाचार्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में रसिक पीठाधीश्वर जगतगुरु महंत जन्मेजय शरण महाराज व कामता शरण जी महराज ने शिरकत की और विधिवत मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया । इस मौके पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत कंपनी के डायरेक्टर अमित पांडेय व राजेन्द्र गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर व फूलों की माला पहनाकर किया । इस मौके पर कथावाचक स्वामी डॉ राघवाचार्य ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी में घर हो ये सभी का सपना है और इस सपने को पूरा करने में ये कंपनी मील का पत्थर साबित होगी । वही कम्पनी के डायरेक्टर अमित पांडेय व राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कम्पनी द्वारा अच्छे व सस्ते मकान उपलब्ध कराना साथ ही यदि कोई भूमि चाहता है तो उसे भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी । इसके अलावा कम्पनी द्वारा 20 20 मकानों की एक सोसायटी भी बनवाई जायेगी जिसमें हर सुख सुविधा के साथ सुरक्षा की भी व्यस्थाऐं रहेगी । उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राम शंकर तिवारी, रमेश मिश्रा उर्फ शिब्बू मिश्रा, पूर्व सभासद दुर्गेश पांडेय, युवा भाजपा नेता बालकृष्ण वैश्य, मनप्रीत सिंह, राहुल गुप्ता, रमाकांत विश्वकर्मा, हर्षित श्रीवास्तव, राजन सिंह के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya