राम राष्ट्र अलग नहीं है : कमलनयन दास

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-साकेत महाविद्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुई गोष्ठी

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी वाल्मीकि के राम पर आहुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कमल नयन दास, विशिष्ट अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा, निवर्तमान प्राचार्य प्रो. नर्वदेश्वर पांडे और पूर्व प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह और प्रो. दानपति तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संगीत विभाग के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत एवं महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा अंग्रेजी विभाग के डॉ असीम कुमार त्रिपाठी ने प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल नयन दास ने तपस्या के द्वारा सब कुछ प्राप्त करने की बात कही और कहा कि हम सभी को श्री राम के आदर्श को अपने पर जोर देना चाहिए । भगवान राम जीका आदर्श से भेदभाव ,न कोई छोटा ,न कोई बड़ा का संदेश देती है । हम सभी संकल्प लें कि भगवान श्रीराम के आदर्श को सभी अपने जैसे भेदभाव संता और समरसता को बल मिलता है राष्ट्र का संकट एकता से ही दूर होगा हमें एक होना होगा जागरूकता हमें जीवन की सफलता एवं शांति की तरफ ले जाएगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी ने बाल्मीकि रामायण और तुलसी के रामचरितमानस की व्याख्या की। महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर नर्वदेश्वर पांडे ने कहा भगवान श्री राम सेतु का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने वाल्मीकि जयंती पर साकेत महाविद्यालय के गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से दीप कृष्ण वर्मा ने कहा कि भक्ति से मुसीबतें कम होती है ,वास्तविक शक्तियां हमारे भीतर है अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने का पहला कदम है स्वयं की भीतर की यात्रा करना आत्म चिंतन करना।

इसे भी पढ़े  भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान ने तीन सेट में किया नामांकन

संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुरभि पाल ने सभी आगंतुकों एवं महाविद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो डी एन सिंह ,प्रो पवन कुमार सिंह ,प्रो योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ,प्रो अमूल्य कुमार सिंह , डा बी के सिंह,डा रवि चौरसिया,डॉ अविनाश तिवारी, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ,डॉ रमेश प्रताप सिंह ,डॉ कनक बिहारी पाठक, डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ पीयूष श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डा अजय मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं और महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थिति रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya