Breaking News

जय श्रीराम के नारे के साथ निकाली गयी राम बारात

‘सियाराम मय सब जुग जानी’

अयोध्या। ‘‘‘जय श्रीराम’’ के गगनभेदी नारों से गुंजायमान बीती रात पूरा नगर ‘सियाराम मय सब जुग जानी’ की पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए गुरुवार की सायं से ही पूरा नगर एकदम राममय हो चुका था। केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के समन्वय से पहली राम बारात लगभग 8ः30 बजे रात फतेहगंज की रामबारात रही जो सर्वप्रथम फतेहगंज चौराहा पहुंची और उसके बाद वजीरगंज-जप्ती की रामबारात, कोठापार्चा की रामबारात, हैदरगंज की रामबारातें, फतेहगंज चौराहे पर एकत्र होकर क्रमशः रात्रि लगभग 9ः30 बजे संयुक्त राम बारात के रूप में फतेहगंज चौराहे से केन्द्रीय स्वरूप में चलना शुरु हुई, वहीं दूसरी ओर साहबगंज की रामबारात श्री रामजानकी मन्दिर साहबगंज से रात्रि लगभग 9ः30 बजे प्रारम्भ हुई। संयुक्त रामबारात का नेतृत्व केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रभारी रामलीला समितियां प्रेम नाथ राय, सहसंयोजक गगन जायसवाल, सामान्य प्रशासन प्रभारी केशव बिगुलर, प्रभारी राजेश गौड (पार्षद)़, सुप्रीत कपूर एवं जनार्दन पाण्डेय बब्लू आदि गणमान्य बन्धु कर रहे थे।
केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह के अनुसार रामबारातों की अगुवाई जहां एक ओर फतेहगंज के आनन्द अग्रवाल, सुरेश मित्तल, रूप नारायण साहू, नीरज सिंघल, घनश्याम बंसल, वजीरगंज जप्ती के किशन मौर्य, प्रेमशंकर यादव, ऋषिकेश मौर्य, अटल मौर्य, दिलीप मौर्य, कोठापार्चा के सिद्धार्थ महान, विजय कौशल, सूरजभान पाल, कन्हैयालाल यादव, भानु प्रताप अग्रहरि, आशीष महेन्द्रा एवं हैदरगंज के राजन गुप्ता, भगौती प्रसाद नन्हें, हृदेश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, राकेश गुप्ता, नरसिंह नाथ श्रीवास्तव, वहीं दूसरी ओर साहबगंज की राम बारात के अशोक सिंह, पाटनदीन गुप्ता, अवध किशोर मिश्रा, रामचन्द्र विश्वकर्मा, ऋषभ गुप्ता एवं बसन्त गुप्ता आदि तमाम गणमान्य बन्धु कर रहे थे। समस्त रामबारातों में तमाम उत्साही श्रद्धालुगण सम्पूर्ण मार्ग में भगवान श्रीराम के भजनों पर आकर्षक नृत्य करते हुये नाचते-गाते, ठोल नगाड़े एवं बैंण्डबाजा की धुनों पर थिरक रहे थे। सभी राम बारातों का जगह-जगह विभिन्न श्रद्धालुओं तथा समाज सेवी संगठनों द्वारा स्वागत एवं भगवान की आरती तथा श्रद्धालुओें में प्रसाद वितरण किये जा रहे हैं।
समस्त रामबारातों का जगह-जगह पुष्प वर्षा, माल्यार्पण, पूजा अर्चन एवं आरती के साथ ही साथ भण्डारे के प्रसाद से भी श्रद्धालुओं व रामभक्तों का स्वागत किया जा रहा था, इसी क्रम में केन्द्रीय समिति द्वारा स्थानीय नरेन्द्रालय के निकट रिकाबगंज में केन्द्रीय समिति के शिवजी गौड़, अशोक कनक, तारकेश्वर शर्मा, रोहित अग्रवाल, अखिलेंश पाठक, दीपक गौतम, बजरंगी साहू, अवधेश अग्रहरि, रोहिताश्वचन्द्र राजू, सुनील मौर्य, अजय विश्वकर्मा, अमित कनौजियां, राघेश्याम यादव, डॉ0 अखिलेश वैश्य, अश्विनी प्रताप सिंह, अंजनी पाण्डेय, विशाल गुप्ता एवं महिला शक्तिवाहिनी की रीना द्विवेदी, काजल पाठक, लता कश्यप, रजनी गौड़, वन्दना, कलावती आदि द्वारा रामबारातों में भगवान की आरती पूजन-अर्चन, पुष्पवर्षा एवं श्रद्धालुओं में भण्डारे के प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था।
रामबारातों का मुख्य आकर्षण रही विभिन्न झाकियां लोगों का मन मोह रही थी और उन झाकियों की मनमोहक तथा मनोरम प्रस्तुतियां जगह-जगह की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर रामबारातों को गतिमान बनाये रखने में केन्द्रीय समिति के अतुल सिंह, आलोक शंकर, राजू जायसवाल, चन्दन गुप्ता, नीरज पाठक, शिवम जायसवाल आदि द्वारा निरन्तर कार्य कर रहे थे।
फतेहगंज चौराहे से कोठापार्चा, फतेहगंज, हैदरगंज, एवं वजीरगंज जप्ती की संयुक्त रामबारातें जहां फतेहगंज चौराहे से प्रारम्भ होकर कसाबबाड़ा, जनाना अस्पताल, रिकाबगंज चौराहे से मुड़कर चौक, और चौक से फतेहगंज एवं वजीरगंज जप्ती की रामबारात, बजाजा, मोतीबाग, सुभाषनगर होते हुये अपने-अपने गन्तव्य को प्रस्थान कर गयी। वहीं कोठापार्चा एवं हैदरगंज की रामबारात चौक से गुदड़ीबाजार चौराहा, लोहाबाजार, राठहवेली, शोलापुरी होते हुये साहबगंज से मुड़कर रीडगंज कोतवाली के सामने से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य को रवाना हो गयीं। वहीं दूसरी ओर साहबगंज की रामबारात श्रीराम जानकी मंन्दिर साहबगंज से प्रारम्भ होकर आंख अस्पताल के सामने से स्वामीदयानन्द मार्ग, खवासपुरा होते हुये गुदड़ीबाजार चौराहे से मुड़कर चौक, और चौक से मुड़कर रिकाबगंज चौराहे, रिकाबगंज चौराहे से मुड़कर जनाना अस्पताल होते हुये, ऋषिटोला, कसाबबाड़ा होते हुये फतेहगंज चौराहे से मुड़कर सुभाषनगर, मोतीबाग, बजाजा होते हुये चौक से मुड़कर जमुनियाबाग, रीडगंज, आंख अस्पताल होते हुये साहबगंज पहुंचकर सम्पन्न हुई।
उक्त रामबारातों में नगर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही साथ तमाम रामभक्त एवं श्रद्धालुगण प्रभुश्रीराम की बारात में सम्मिलित थे। वहीं देर रात तक चली इन रामबारातों को देखने के लिए सम्पूर्ण रास्तेभर दोनों पटरियों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही और श्रद्धालुगण रह-रहकर प्रभु श्रीराम व माता जानकी, लखनलाल, भरतलाल, एवं शत्रुह्न लाल तथा वीर बजरंगबली के जयकारे उत्साहपूर्वक लगा रहे थे।
वहीं शुक्रवार को निकली रामबारात के पश्चात शनिवार की रात्रि 9 बजे चौक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य राजगद्दी का कार्यक्रम स्थानीय बजाजा स्थित तिनदरे के निकट बहुत ही सुन्दर तथा विशाल रूप में आयोजित किया गया। राजगद्दी के उक्त आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति लखनऊ से आये सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों ने सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया और रातभर श्रद्धालुओं को राजगद्दी के कार्यक्रम में बांधे रखा। राजगद्दी में उपस्थित तमाम श्रद्धालुगण इस आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे और भक्ती तथा श्रद्धा में कलाकारों द्वारा गये भजनों व उनके द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्यों पर झूमते रहे। उक्त राजगद्दी का कार्यक्रम देर रात तक चला। अन्त में चौक रामलीला कमेटी के कन्हैया अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसे भी पढ़े  बढ़ाये गये सर्किल रेट को लेकर किसानों ने जताई आपत्ति

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

-सम्मानित किए गए उनके संस्थापित विद्यालय के एक दर्जन मेधावी छात्र अयोध्या। पूर्व सांसद मित्रसेन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.