-प्रतीक्षारत प्रवीण यादव को मंदिर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने राम प्रसाद त्रिपाठी को एसडीएम सदर बनाया है। नई तैनाती से पहले वह सहायक अभिलेख अधिकारी पद पर तैनात रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर ध्रुव खाड़िया के मुख्य विकास अधिकारी पद पर प्रोन्नत होने के बाद शासन ने उन्हें जौनपुर जिले में तैनाती दी है। उनके कार्यमुक्त हो जाने के बाद कई नामों की अटकलें रहीं। लाटरी रामप्रसाद त्रिपाठी की एसडीएम सदर पद पर खुली।
मंदिर मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडेय को उनके स्थान पर सहायक अभिलेख अधिकारी बनाया गया है। पांडेय भी एसडीएम सदर रह चुके हैं। प्रतीक्षारत प्रवीण यादव को मंदिर मजिस्ट्रेट के रूप में नए जिलाधिकारी ने तैनाती दी है। चार दिन पहले राजीव रत्न सिंह को उनके स्थान पर भेजे जाने के बाद नई तैनाती न देकर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था।
स्थानांतरण से पहले निवर्तमान जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के इस निर्णय को प्रशासनिक हलके में उनकी नाराजगी के रूप में देखा गया। नए जिलाधिकारी ने प्रवीण यादव को मंदिर मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती दे दी है।