लाल नहीं सफेद पत्थरों से निर्मित हो राम मन्दिर
सरकार व ट्रस्ट से उपेक्षित अयोध्या के संत-महंतों ने शुरू की लामबंदी
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व सरकार की उपेक्षा से आहत अयोध्या के संत महंतों ने लामबंदी शुरू कर लाल पत्थरों के स्थान पर मकराना की सफेद शिलाओं से भव्य राम मन्दिर निर्माण की आवज बुलंद करना शुरू कर दिया है।
दिगम्बर अखाड़ा में महंत सुरेश दास की अध्यक्ष में हुई बैठक में छः सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया जिसे ट्रस्ट व संबंधित पक्षों को सौंपा जायेगा। पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मन्दिर बनाया जाय जो विश्व का सबसे ऊंचा मन्दिर हो। मन्दिर परिसर पूर्णतया धार्मिकता और अध्यात्मिकता का वातावरण लिये हो, उसका व्यवसायीकरण न होने पाये। पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को प्रस्ताव की प्रति सौंपी जाय तथा उनसे अपेक्षित कार्यवाही की अपेक्षा की जाय। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर की दीवार 20 फिट ऊंची और चार फिट मोटी हो। बैठक में महंत धर्मदास, राघवेद दास वेदांती जगद्गुरू राम दिनेशाचार्य, महंत जन्मेजय शरण, महंत नारायणाचारी, महंत अवधेश दास, महंत भारत दास, डॉ. राम विलास दास वेदांती, डॉ. आदि उपस्थित थे।