रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी…

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-गाजे-बाजे से साथ निकाली गयी राम बारात

अयोध्या। ’रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी ’  उक्त पंक्तियों को साकार करते हुए आज नगर की कोठापार्चा, साहबगंज एवं प्रताप नगर- हैदरगंज की राम बरातें निकाली गईं, जिसमें केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के  जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, गगन जायसवाल, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर, रोहित अग्रवाल व  राजेश गौड़ पार्षद मुख्य रूप से शामिल रहे ।

समस्त राम बारातें अपने-अपने गंतव्य से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती रहीं , जैसे कोठापार्चा की राम बारात , श्री बाल रामलीला समिति कोठापार्चा अपने अध्यक्ष सिद्धार्थ महान, राजेंद्र सिंह वैभव, आशीष महेन्द्र, भानु प्रताप अग्रहरि व कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में चौक से प्रारंभ होकर बजाजा, सुभाष नगर, फतेहगंज, कसाब बाड़ा, जनाना अस्पताल रोड, रिकाबगंज चौराहा, चौक, गुदरी बाजार, राठहवेली, शोलापुरी, साहबगंज, रीडगंज होते हुए वापस कोठापार्चा पहुंचीं , वहीं साहबगंज की राम बारात , श्री रामलीला कमेटी साहबगंज अपने अध्यक्ष अशोक सिंह, पाटनदीन गुप्ता, अवध किशोर मिश्र, धीरज दुबे रानू  व अंकित दुबे के नेतृत्व में आंख अस्पताल तिराहा, स्वामी दयानंद मार्ग, गुदरी बाजार, चौक, रिकाबगंज, जनाना अस्पताल रोड, कसाबबाड़ा, फतेहगंज, सुभाष नगर, चौक, जमुनिया बाग, रीडगंज होते हुए वापस साहबगंज पहुंची

तथा श्री रामलीला समिति प्रतापनगर हैदरगंज की राम बारात अपने अध्यक्ष राजन गुप्ता, हृदेश श्रीवास्तव, नन्हे मेवा लाल गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता व दयालदास यादव के नेतृत्व में हैदरगंज से प्रारंभ होकर वजीरगंज, जप्ती, फतेहगंज, कसाबबाड़ा, जनाना अस्पताल रोड, रिकाबगंज चौराहा, चौक होते हुए गुदरी बाजार, राठहवेली, शोलापुरी से साहबगंज, आंख अस्पताल तिराहे से रीडगंज से जमुनिया बाग होते हुए वापस हैदरगंज पहुंचकर संपन्न हुई।

इसे भी पढ़े  थार कांड में पुलिस के साथ अन्य टीमों को सह आरोपी की तलाश

ज्ञातव्य हो कि इन रामबारातों में श्रद्धालुगण भक्ति भाव से गाजे बाजे के साथ झूमते गाते और जय श्रीराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए राम धुन में चल रहे थे, राम बारातों का जगह जगह स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पूजन आरती एवं प्रसाद वितरण करते हुए स्वागत व अभिनंदन किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर नरेंद्रालय रिकाबगंज के निकट केंद्रीय समिति का स्वागत कैंप लगाया गया था, जो संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी शिव जी गौड़ के नेतृत्व में जे एन चतुर्वेदी, अतुल सिंह, अमित कनौजिया, अखिलेश पाठक, चंदन गुप्ता, जनार्दन पांडे बबलू, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता, रविंद्र यादव, अवधेश अग्रहरि, नागेंद्र पांडे, दिलीप यादव उर्फ मुन्ना यादव, तरुण गुप्ता, वासु गुप्ता एवं अभिषेक गुप्ता द्वारा समस्त राम बारातों का पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण करके स्वागत किया जा रहा था।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya