अयोध्या। राष्ट्रीय लोक दल द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी सदर अर्पित गुप्ता के माध्यम से तिकोनिया पार्क पर सौंपा गया। ज्ञापन जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल की अध्यक्षता में दिया गया। इस दौरान चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के पश्चात देश के लगभग सभी राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति सोचनीय हो गई है साथ ही साथ देश का नवयुवक एक विद्यार्थी वर्ग विशेष रूप से उद्वेलित है नागरिकता संशोधन अधिनियम से राष्ट्र की एकता और अखंडता तथा आस्था पर भारी संकट उत्पन्न हो गया है आंदोलनरत देश के आम नागरिक अपने लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य को पूरा कर रहे हैं किंतु पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जा रहा है जो कि संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन अधिनियम गैर संवैधानिक है इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल आपसे मांग करता है कि राष्ट्रहित में नागरिकता संशोधन अधिनियम वापस लेकर देश के विकास का मार्ग बाधित होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने कहा की यदि भारत सरकार ने शीर्घ यह संविधान विरोधी बिल वापस न लिया तो युवा रालोद उग्र प्रदर्शन कर भारत के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। इस मौके पर रालोद जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, नेतराम वर्मा, अमित पाण्डेय, विजय सिंह, सीताराम, राम सुभावन,अवधेश वर्मा मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad रालोद ने सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राष्ट्रीय लोक दल
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …