मसौधा-फैजाबाद। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पोल खोल धावा बोल कार्यक्रम जहीर गंज बाजार (भाई पुर) में मशाल जुलूस निकाला गया जिसकी अगुवाई प्रदेश महासचिव विश्ववेश नाथ मिश्र सुड्डू मिश्र ने किया राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल की अध्यक्षता व सोखावा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि देव नाथ चैरसिया के संचालन में नुक्कड़ सभा हुई को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश महासचिव सुड्डू मिश्र ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा गांव एवं किसानों के लगने वाले बिजली विल को 260 प्रतिशत से 350 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है जिससे ग्रामीणों एवं किसानों पर जबरदस्त भार आ गया है जिसे देखते हुए रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी के निर्देश पर पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 13 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक जिले में बिल वापसी हेतु आंदोलन चलाया जा रहा है किसानों की आय दो गुनी करने के बजाए किसानों एवं गांव विरोधी सरकार अतिरिक्त भार लाद रही है जिसका रालोद विरोध करता है। रालोद जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिजली उपकेन्द्र रानी बाजार से सप्लाई मात्र 8-10 घंटे बार बार कटौती के बाद मिल रही है तार ढीले व जर्जर होने से आऐ दिन सप्लाई बन्द रहती है जिसको लेकर 12 अगस्त को बिजली उप केन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया जाऐगा यह भी बताया कि सरियावा ,हूँसे पुर माईनर मे टेल तक पानी न आने से धान की रोपाई बाधित होने के साथ लगी फसल सूख रही है।
कार्यक्रम में रालोद जिला अध्यक्ष के अलावा पूर्व प्रधान राजकुमार मिश्र, पूर्व बीडीसी एनम चैरसिया, बृजेश मिश्र राजन मिश्र, विजय पाल ,डॉक्टर दुर्गा, अमरनाथ ,बद्रीनाथ मिश्र ,माधव दुबे ,दीनानाथ तिवारी ,कुलभूषण मिश्र ,गौतम तिवारी, गुड्डू मिश्र, सुनील पांडे ,विमल तिवारी, मोनू शुक्ला ,आदि कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
रालोद ने निकाला मशाल जुलूस, की नुक्कड़ सभा
58
previous post