– राखी मेकिंग और गिफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई
अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों की कलाई पे राखी बांधकर जहां अपने स्नेह को प्रदर्शित किया तो वहीं छात्रों द्वारा अपने लिए उपहार देखकर प्रफुल्लित भी हुईं।
प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने कहा कि लगभग 6 हजार साल पुराने इस पर्व के पीछे कई रोचक साक्ष्य भी मौजूद हैं। जहां पे खून का रिश्ता न होते हुए भी बहनों ने भाई मानकर कलाई में राखी बांधकर अपनी और अपनों की रक्षा करने का वचन लिया। द्रौपदी ने कृष्ण, इंद्राणी ने इंद्र, रानी कर्णावती ने सम्राट हुमायूं तो अलेक्जेंडर की पत्नी ने राजा पुरू की कलाई पर राखी बांधी जिससे भविष्य में सबने अपना वचन निभाते हुए बहनों की रक्षा करके राखी का गौरव बढ़ाया।
इस दौरान राखी मेकिंग और गिफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें जूनियर वर्ग से राखी मेकिंग में मुस्कान तिवारी प्रथम, जान्हवी द्वितीय और माही तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग से ज्योति चौरसिया प्रथम, निधि तिवारी द्वितीय और डॉली चौरसिया तृतीय स्थान पर रहीं।
गिफ्ट मेकिंग में जूनियर वर्ग से आयुष्मान सिंह प्रथम, विशाल राज तिवारी और उत्कर्ष संयुक्त रूप से द्वितीय तथा अंश तृतीय स्थान पर रहे जबकि सीनियर वर्ग से अंकित यादव प्रथम, अमन पांडेय द्वितीय और अभय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। पूरा कार्यक्रम प्रधानाचार्या शिखा दूबे और प्रभा शंकर शुक्ल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।