पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेसियों ने किया रक्तदान
अयोध्या। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गाँधी जी हम सब युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और वो ही डिजिटल इंडिया के असली जनक है क्योंकि उन्होंने ही 19 वी सदी में आज के 21वी सदी के भारत की नींव रखी थी।
उक्त बातें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री राजीव गाँधी जी के 75 वीं जयंती के उपलक्ष्य में फैजाबाद जिलाअस्पताल में महानगर युवा काँग्रेस के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में संयोजक व अध्यक्ष श्री करन त्रिपाठी ने कही। श्री करन त्रिपाठी ने कहा कि राजीव गाँधी जी ने इस देश के लिए अपना लहू दे दिया । उनके इस त्याग व बलिदान को और देश के उन्नति के लिए किए गए कार्य को कभी नही भुलाया जा सकता है। हम सभी युवा उनसे प्रेरणा लेते हुए इस समाज को बेहतर दिशा में ले जाने का कार्य करते रहेंगे। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने में महानगर युवा काँग्रेस के अध्यक्ष करन त्रिपाठी जी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है क्योंकि रक्तदान ही इस समाज मे सभी लोगो को एक दूसरे से जुड़ने का सबसे बेहतर माध्यम है। रक्तदान शिविर में अध्यक्ष श्री करन त्रिपाठी जी के अलावा संदीप यादव रिशु, अनस मुमताज,शिवम विश्वकर्मा, मो इजहार, अवध किशोर तिवारी, निखिल गोस्वामी, पंकज विश्वकर्मा जी, गौतम कनौजिया, धर्मेंद्र सिंह ने अपना रक्तदान दिया। इस अवसर पर युवा काँग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री संजय तिवारी ने सभी युवाओं को रक्तदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। रक्तदान शिविर में काँग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष रामदास वर्मा जी, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक जी, बृजेश सिंह चैहान,राकेश तिवारी, निजाम अंसारी, विकास सोनकर,उग्रसेन मिश्रा, मो शरीफ, जी के अलावा समस्त वरिष्ठ कांग्रेसी जन व युवा काँग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविर के समापन में अध्यक्ष करन त्रिपाठी ने सभी लोगो का एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।