-परिक्रमा व कार्तिक मेला को को लेकर मण्डलायुक्त ने की बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा/कार्तिक मेला 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक आहूत की गयी, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर निर्माण सामाग्रियां कुछ स्थानों पर पड़ी हुई है उसे तत्काल हटवाते हुये मार्ग को सुगम बनाया जाय तथा परिक्रमा मार्ग में जहां-जहां पर गिट्टिया उखड़ी हुई है वहां पर बालू डालकर परिक्रमार्थियों के नंगे पैर चलने योग्य बनाया जाय। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण जिन स्थानों पर स्थायी विद्युत/प्रकाश व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गयी है उसको ध्यान में रखते हुये मेलाधिकारी अस्थायी रूप से उन स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करवायें तथा गड्ढों के स्थान पर पर्याप्त बेरीकेटिंग भी करायी जाय।
उन्होंने अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट स्टेशन के कुछ मालगाड़ी के लिए डायवर्जन तथा अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में बसे और रेलगाडियां होनी चाहिए, जिससे श्रद्वालुओं को आने जाने में असुविधा न हों। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों की मूलभूत सुविधाओं हेतु पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, पेयजल की व्यवस्था व साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुये उनके कार्यो की मॉनीटरिंग की जाए।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि परिक्रमा के दौरान पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीमों की तैनाती करते हुये कैम्प लगवाते हुये पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे, जिससे कि श्रद्वालुओं को तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा सकें। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की भी तैनाती रहे जिससे कि रेलवे से समन्वय स्थापित कर सकें जिससे परिक्रमा के दौरान श्रद्वालुओं को असुविधा न हों।
उन्होंने कहा कि क्रासिंग को खोलने व बंद करने के लिए विशेष ध्यान देकर कार्य करें और क्रासिंग के पास स्टेशन मास्टर, आर0पी0एफ0 तथा पुलिस मजिस्ट्रेटों को निगरानी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुये सभी तैयारियां पूर्ण की जाए तथा परिक्रमा हेतु आने वाले परिक्रमार्थियों को सभी सुविधाएं परिक्रमा मार्ग पर ही उपलब्ध रहे इसकी भी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि परिक्रमा चौड़ीकरण से सम्बंधित सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण भ्रमणशील रहकर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने परिक्रमा मेले में सभी ड्यूटी स्थलों पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों/पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी योगानन्द पांडेय ने बैठक के दौरान परिक्रमा/कार्तिक मेला में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में ए0डी0आर0एम0, आर0एम0 रोडवेज, सम्बंधित रेलवे के अधिकारीगण उपस्थित रहे।