in

बसपा सुप्रीमो को भाजपा विधायक की टिप्पणी पर बिफरे राजन पाण्डेय

कहा कि आज भी ऐसी मानसिकता कुछ लोगों में बनी हुई है इस मानसिकता को त्यागना होगा

समाजसेवी ने मदरसा के यतीम बच्चों को वितरित किया कम्बल


मदरसा के यतीम बच्चों को कम्बल वितरित करते समाजसेवी राजन पाण्डेय

अयोध्या। भाजपा विधायक द्वारा बहन मायावती के प्रति की गई टिप्पणी बहुत ही अशोभनीय और निंदनीय है, एक गरीब की बेटी को यह लोग ऊंचाइयों पर नहीं देखना चाहते हैं। उक्त बातें फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की भदरसा बाजार के तीन मदरसों में पढ़ने वालें यतीम बच्चों को कम्बल वितरित करते हुए समाजसेवी राजन पाण्डेय ने व्यक्त किया। समाजसेवी ने कहा कि आज भी ऐसी मानसिकता कुछ लोगों में बनी हुई है इस मानसिकता को त्यागना होगा और रूढ़िवादी मानसिकता को खत्म करके मानवतावादी मानसिकता में आना होगा अन्यथा आने वाला दिन उन लोगों के लिए बड़ा गड़बड़ होगा जो इस तरह की मानसिकता रखती हैं। भाजपा विधायक खुद एक महिला हो करके पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर ऐसी टिप्पणी करती है बहुत ही अशोभनीय और निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक ने जहां एक तरफ बहन जी का अपमान किया गया है वही हमारे देश में रह रहे लाखों किन्नरों का भी उन्होंने अपमान किया है क्या वह इंसान नहीं है क्या अगर इनकी औलाद किन्नर हो जाए तो वह इंसान नहीं होता ना जाने कैसे यह विधायक बन गई हैं ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो अमर्यादित भाषा बोल करके किसी का अपमान करती हैं अपने नेताओं के बारे में नहीं बोलती है कि वह क्या कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जो लोग अमर्यादित टिप्पणी करके अपने आप को हाईलाइट करना चाहते हैं ऐसे लोगों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए जो आपसी भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास करते हैं विधायक द्वारा माफी मांग ली गई है लेकिन किसी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करके माफी मांग लेना यह अच्छी बात नहीं है भविष्य में विधायक को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अन्यथा आने वाले चुनाव में उनको बहुत बड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी और भाजपा के सारे पदाधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जुबान पर लगाम लगा कर के बहन जी को हिंदुस्तान की लाखों-करोड़ों गरीब दलित मजलूम सर्व समाज के लोग मानते हैं क्योंकि वह सर्व समाज की भाषा बोलती हैं बाकी हमारे हिंदुस्तान का कोई भी नेता समाज के बारे में एक भी शब्द बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है और वही सच्चाई बोलता है जिसके पास हिम्मत होती है और अंदर से सच्चाई होती है कई बार मिल चुका हूं लोग बहुत कुछ उल्टा सीधा बताते थे लेकिन मेरे मिलने के बाद सारा भ्रम दूर हो गया है बहन जी गरीबों का स्वाभिमान सम्मान है और गरीबों के सम्मान को मजबूती के साथ जवाब दिया जाएगा।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पत्रकार अनिल यादव की मां ज्ञानवती देवी का निधन

डफरिन चौकीदारी का मिला शव, हत्या की आशंका