तालाब में डूबकर मृतक बेटियों के परिजनों को भी बंधाया ढांढस
अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र की ग्राम सभा तिंदौली मे लगी आग से दो ब्राह्मण परिवार की गृहस्थी जलकर राख हो गई थी अग्निकांड की खबर पाते ही समाजसेवी राजन पांडे द्वारा मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों का दुख बांटने का प्रयास किया दोनों परिवारों को दरी, चद्दर महिलाओं को वस्त्र व 1000-1000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई उसके उपरांत ग्रामसभा बंवा का मजरा रतापुर में दो बेटियां जो तालाब में डूबकर विगत दिनों मर गई थी परिवार की मध्य पहुंचकर दुख बांटने का प्रयास किया एवं दोनों परिवार को डेढ़ हजार डेढ़ हजार रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध की उसके उपरांत ग्राम सभा घाटोली में भाई सुनील तिवारी के पिताजी की हुई आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के मध्य पहुंचकर शोक व्यक्त किया एवं भरोसा दिलाया कि मैं और मेरा परिवार आपके साथ हमेशा है भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इस परिवार को इस पहाड़ जैसे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्री पांडे ने कहा कि बड़ा कष्ट तब होता है जब कहीं पहुंचता हूं लोग बताते हैं भैया कोई नहीं आया लोग राजनीति के लिए काम करते हैं कुछ काम ऊपर वालों के लिए भी करना चाहिए अग्निकांड ग्राम सभा हमारे वर्तमान सांसद ने गोद लिया है जहां आग लगी है बीसा के पुरवा में इतने गरीब ब्राह्मण हैं उनके रहने के लिए छप्पर तक नहीं है । सांसद द्वारा गोद लिया हुआ गांव है फिर भी प्रधान को यहां के गरीबों को उनका दुख-दर्द नहीं दिखता है एक कॉलोनी तक नहीं दिया बहुत दुखद है लोग जाति और धर्म देख कर के काम करते हैं या समाज और देश प्रदेश किसी के लिए सुखद नहीं है मैं सांसद जी से मांग करता हूं कि ग्रामसभा तिंदौली ग्राम सभा जो आप द्वारा गोद लिया गया है व्यक्तिगत रूप से लेते हुए गरीबों के लिए न्याय करें।