सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं प्रदान की गयी साइकिल
पूरा बाजार । प्रथम पुण्यतिथि पर राजबहादुर यादव को शिद्दत से याद किया गया। पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी में राज्य सभा सदस्य जावेद अली खान ने कहा कि राजबहादुर यादव कर्मठ, दृढ़ संकल्पित तथा विचारों के लिए समर्पित राजनीतिक सामाजिक योद्धा थे। श्री यादव कभी भी पद पाने की राजनीति नहीं किया बल्कि विचारों को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय तथा संचालन शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने किया।
श्री खान ने कहा कि उनकी मेरी दोस्ती में कभी कोई फर्क नहीं आया। पूर्व मंत्री,विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने उन्हें अच्छा सलाहकार बताते हुए कहा कि मुझे जब भी कोई राजनैतिक, सामाजिक संकट आया उनकी सलाह से मैंने उससे निजात पाई।उन्होंने युवा पीढ़ी को उनके विचारों को आगे ले जाने की सलाह दिया।पूर्व मंत्री विधायक आनन्द सेन यादव, तेज़ नारायण पाण्डेय, पूर्व एम एल सी विशाल वर्मा ने उन्हें एक ईमानदार, जुझारू और विचारवान नेता बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके द्वारा स्थापित राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कालेज की हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। गोष्ठी को भगवान बख्श सिंह, जिला पंचायत सदस्य दीपू सिंह,अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, ललित यादव, छेदी सिंह, गंगा सिंह यादव, बाबूराम गोड, छात्र संघ अध्यक्ष आभाष कृष्ण कान्हा, हरेन्द्र यादव, अंगद यादव, शमशेर यादव, रक्षा राम यादव ने संबोधित किया।
राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज मड़ना में आयोजित पुण्यतिथि पर विद्यालय के इंटर तथा हाईस्कूल के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं अन्नू प्रजापति, अंशी सिंह को सर राजबहादुर अवेकनिंग एवार्ड एवं साइकिल प्रदान कर मुख्य अतिथि ने उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक रवी यादव तथा प्रचार्या मीरा यादव , अध्यक्ष राम प्रताप यादव लड्डू लाल ने अतिथियों का आभार जताते हुए सहयोग की अपील किया।