– रोगी जागरूकता सम्मेलन का हुआ आयोजन
अयोध्या। रोगियों के अधिकार को लेकर अवध पीपुल्स फोरम और ऑक्सफेम इंडिया के साझे प्रयास से प्रेस क्लब फैज़ाबाद में हुआ रोगी जागरूकता सम्मेलन। सम्मेलन में युवाओं के साथ बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गुफरान सिद्दीकी ने बताया कि निजी अस्पतालों में मनमाने तरीके से धन उगाही और मरीजों शोषण आम बात है। कोविड -19 महामारी ने निजी अस्पतालों और उनकी शोषणकारी प्रकृति को बेनकाब कर दिया है। इन कमियों को दूर करने का यही सही समय है। इस दिशा में एक जरूरी काम है मरीजों के अधिकारों के चार्टर को अपनाया जाना और उसे लागू किया जाना। इसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बिनाह पर तैयार किया गया था। इसके जरिये यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मरीजों और चिकित्सीय निकायों की आम शिकायतों का समाधान हो पाए। वर्तमान में जिस तरह से कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसार रहा है उससे हम सभी को सावधान रहने की ज़रूरत है बिना मास्क बाहर न निकले और शारीरिक दूरी बना कर रखें। सम्मेलन में बात रखते हुए मनोहर लाल इंटर कॉलेज के अध्यापक कमलेश यादव ने कहां कि एक मरीज की हैसियत से आपके अधिकारों में हैं कि बीमारी की प्रकृति और कारण, प्रस्तावित जाँच, देखभाल, जटिलताओं और उपचार की लागत और स्वास्थ्य सेवा केंद्र में उपलब्ध सभी जाँच, उपचार और सुविधाओं की शुल्क दरों की जानकारी तक आपकी आसान पहुंच होनी चाहिए। इन शुल्क दरों को स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में किसी खास जगह पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। अपने मामले में जुड़े दस्तावेज, मरीज रिकार्ड, जांच रिपोर्ट और सिलसिलेवार विस्तृत लिखित बिल की एक कॉपी दिये जाने का अधिकार। किसी भी जांच या उपचार से पहले सूचित सहमति लिए जाने का अधिकार। यह सहमति, उपचार या उसके प्रभाव (जैसे सर्जरी, कीमोथेरेपी) के बारे में डॉक्टर द्वारा रोगी या उनकी देखभाल करने वालों को, उन्हें समझ में आने वाली भाषा में पूर्ण जानकारी के खुलासे पर, आदि। सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह ने कहा कि इलाज के दौरान महिला मरीजों की निजता एवं सुरक्षा एक अहम मुद्दा है जिस पर चर्चा नही होती। इसी लिए हम देखते हैं कि कैसे महिला मरीजों के शोषण की खबरे हम तक पहुंचती रहती हैं। यह ज़रूरी है कि महिला मरीजों की निजता एवं सुरक्षा इलाज के दौरान हर हाल में सुनिश्चित की जाय। सम्मेलन का संचालन करते हुए आफाक उल्लाह ने बताया कि रोगी अधिजार चार्टर का पोस्टर जिला अस्पताल सहित सभी जरूरी स्थानों पर लगाया जाएगा। सम्मेलन में आये सभी अतिथियों एवं लोगों का धन्यवाद आशीष कुमार ने किया।