-एसडीएम सदर राम कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का लिया जायजा
गोसाईगंज। दशहरा के दिन हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर ढाया। कंही पेड़ गिरे तो कंही जलभराव ने लोगो को परेशान किया।थाना महाराजगंज इलाके के द्वारिका पुर गांव में बरसात और और तेज हवाओं के कारण छप्पर पर पीपल का पेड़ गिरने से 12 वर्षीय आंचल पुत्री हृदय राम की मौत हो गई।
घटना बुधवार की रात लगभग 10ः30 बजे की है,बरसात के साथ तेज हवा चल रही थी। इसी बीच हृदय राम के छप्पर पर पीपल का पेड़ गिर गया।हल्ला गुहार होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और रात में ही पीपल के पेड़ को काटकर जेसीबी मशीन से अलग करके आंचल 12 वर्षीय को निकाला गया। जिसको इलाज के लिए सीएससी पूरा बाजार ले गए जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वंही घायल काजल 9 वर्ष सेजल 7 वर्ष व आशा30वर्ष को इलाज के बाद घर भेज दिया हल्का लेखपाल ललित मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। एसडीएम सदर राम कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वंही गोसाईगंज कस्बे में झमाझम हुई बारिश ने अपना कहर बरपाया है। कंही कोई बड़ा हादसा तो नही हुआ लेकिन चारो तरफ पानी ही पानी भर गया।बुधवार शाम चार बजे गुल हुई इलाके की विद्युत ब्यवस्था दोपहर बाद ही बहाल हो सकी।कस्बे में मौजूद दुर्गा पंडालो में भी पानी ही पानी नजर आया।वंही दूसरी तरफ इलाके में किसानों की मेहनत पर पानी ने कहर बरपाया है।
इस समय धान की फसल फूट रही है।खेतो में पानी भर जाने से खड़ी फसल गिर गयी है।जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए है।किसानों का कहना है कि बेमौसम की बरसात उनके सारी मेहनत व लागत पर पानी फेर दिया है।किसान रामपाल, राम उजागिर,मेहीलाल,भवानीफेर आदि का कहना है कि हमारी फसल गिर कर चौपट हो गयी है।