डीएम का आदेश, सोमवार को भी बंद रहेंगे इण्टर तक के विद्यालय
अयोध्या। लगातार हो रही बारिश गरीबों के लिए कहर बन गयी है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बछौली गांव में बारिश में कच्ची दीवार ढहने से एक बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। एसडीएम लव कुमार सिंह व स्थानीय कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही अपने अपने टीम के साथ गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। बछौली गांव झरोखे निषाद (65) रविवार सुबह अपने घर की कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे बैठा हुआ था।
इसी बीच कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। इससे झरोखे पुत्र साधू की मलबे में दब गया। तेज धमाके के साथ गिरी दीवार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों का मजमा लग गया। लोगों ने मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान पवन कुमार मिश्रा ने इस दर्दनाक घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर हल्का दरोगा ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया। घटना की जानकारी पर एसडीएम लव कुमार सिंह के साथ गई टीम ने बताया कि बारिश के कारण सीलन आ गई थी। इस वजह से कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। एसडीएम का कहना है कि पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाई जाएगी।
डीएम का आदेश, सोमवार को भी बदं रहेगे इण्टर तक विद्यालय
लगातार हो रही भारी बारिश की सम्भावना के चलते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आदेश जारी कर कहा है कि भारी बारिश होने एवं मौसम विभाग द्वारा 30 सितम्बर को भी बारिश की सम्भावना की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद अयोध्या के कक्षा प्री प्राइमरी से इण्टरमीडिएटट तक समस्त राजकीय/परिषदीय विद्यालय एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय 30 सितम्बर को बंद रहेंगे। आदेश के अनुपालन के लिए नगर शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी व एसडीएम को आदेशित किया गया है।