मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने अयोध्या कैंट/फैजाबाद जक्शन को लेकर रखा प्रस्ताव व सुझाव
लखनऊ। गुरूववार को रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक लखनऊ हज़रतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में डीआरएम विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में इस वर्ष 2021 की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति उ.प्र. के सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने अयोध्या कैंट/फैजाबाद जक्शन को लेकर प्रस्ताव रखा।
दिये गये प्रस्ताव व सुझाव में कहा गया है कि अयोध्या कैंण्ट/फैजाबाद जक्शन के अमानती सामान घर की जर्जर स्थिति के दृष्टिगत नवीन अमानती समान घर का निर्माण कियायि जाए। अयोध्या कैण्ट/फैजाबाद जक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर स्थिति लिफ्ट, एस्केलेटर एवं एफओवी को शेड से जोड़ा जाए ताकि यात्रीगण 50 मीटटर के खुले मार्ग में धूप तथा वर्षा न हो। द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय में पर्याप्त संख्या में मानको के अनुरूप बैठने की व्यवस्था की जाए।
योध्या कैंट/फैजाबाद जक्शन के प्रथम श्रेणी महिला/पुरूष प्रतीक्षालय में मानक एवं गरिमा के विपरीत सीमेंट की बेंच लगी है इसके स्थान पर मानक के अनुरूप बैठने व फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। वी.आईपी. लंच का निर्माण किया जाए। जक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर बंद पड़े भोजनालय का संचालन तत्काल प्रारम्भ किया जाए। प्रातः एवं सांयकाल विशेषकर फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस (04203/04206) के समय अनाधिकृत/अवैध/टैम्पो/टैक्सी के जमावड़े को रलवे सुरक्षा बल द्वारा तत्कल प्रभाव से व्यवस्थित करने का आदेश जारी किया जाय। साथ की अयोध्या कैण्ट/फैजाबाद जक्शन के समक्ष रेल भूमि को विकसित कर व्यवसायिक काम्लेक्स के निर्माण की कार्य योजना तैयार कर निर्माण किया जाए। बैठक में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।