रूदौली। क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम पटरंगा मंडी में छापेमारी की।हालांकि छापामार कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ कुछ नही लगा।
पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दरमियान गुटखा व अन्य तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगा दी।लेकिन रोक के बावजूद कुछ दुकानदार चोरी छिपे महंगे दामों में तम्बाकू उत्पादों की कालाबाजारी करने की सूचना मिली।जिस पर नायब तहसीलदार मवई वीरेंद्र राना की अगुवाई मंडी की दो दुकानों में छापेमारी की गई।एसओ संतोष सिंह ने बताया कि छापामार कार्रवाई में तो कुछ नही मिला लेकिन शोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का उलंघन जरूर दुकानदारों द्वारा किया गया है।इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli गुटखा तम्बाकू को लेकर पड़ा छापा पटरंगा मंडी
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …