भाजपा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि के माध्यम से भेजा
अयोध्या। भाजपा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि के माध्यम से भेजा है। भाजपा कार्यालय में एसडीएम सदर को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का गम्भीरता से अध्ययन किये बगैर भारत के प्रधानमंत्री को निशाना बनाकर चौकीदार चोर है जैसी अमर्यादित व ओझी टिप्पड़ी की जो अत्यंत शर्मनाक है। ऐसा करके राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को खंडित करने व देश को गुमराह करने का अक्षम्य अपराध किया है। ऐसा करके उन्होने संसदीय परम्पराओं को तार तार किया है। उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता है। इसलिए राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किया जाना चाहिए। इस अवसर पर डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, परमानंद मिश्रा, शैलेन्दर कोरी, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, स्मृता तिवारी, विजेता जायसवाल, दिवाकर सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, इं रणवीर सिंह, बासुदेव मौर्या, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, राजेश सिंह, इन्द्रभान सिंह मौजूद रहे।