-प्रयागराज में रहकर कर रही हैं पीसीएस परीक्षा की तैयारी
अयोध्या। जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कर्मडांडा पूरे झलिहन निवासी रागिनी यादव पुत्री रामबली ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान लाकर अपने मां-बाप व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।रागिनी के पिता दिल्ली में फर्नीचर की एक दुकान पर मजदूरी करते हैं। वर्तमान में वह प्रयागराज में रहकर पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही है। रागिनी के परिवार में माता-पिता के साथ उसके दो भाई व मौसी जनकलली रहती हैं।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है परिवार
-परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है। उनका पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना हुआ है। माता उत्तमलली ग्रहणी हैं। छोटा भाई दीपांशु यादव नवोदय विद्यालय अयोध्या में कक्षा 11 का छात्र है। दूसरा भाई हिमांशु यादव स्नातक करने के उपरांत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। रागिनी यादव की प्रारंभिक शिक्षा खिहारन स्थित राजाराम प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई।
इसके बाद हाईस्कूल डीडी पब्लिक हाईस्कूल कुचेरा, इंटरमीडिएट आजाद इंटर कॉलेज पलिया जगमोहन सिंह व बीए मां कृपाला देवी महाविद्यालय सुरवारा से किया है। रागिनी यादव ने राजकीय पॉलिटेक्निक से भी पढ़ाई की है। इस दौरान उसने भाला फेंक में गोल्ड मेडल भी जीता था। टॉपर रागिनी यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। इस मौके पर गांव में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में बीडीसी राम नारायण यादव, राजबहादुर यादव, कमल कुमार, राम यज्ञ यादव, बलिकरण यादव, राकेश कुमार यादव, मुलायम सिंह यादव समेत अन्य शामिल रहे।