– भव्य श्रीराम मन्दिर में सम्पन्न हुआ श्री रामलला का अनुष्ठान, पीएम ने राममंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों के ऊपर की पुष्पवर्षा
अयोध्या। नव्य व भव्य श्री राम मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से संपन्न हो गया । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी के अलावा पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहे। इस मौके पर वीआईपी मेहमानों के अलावा संतों महंतों की मौजूदगी रही।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूरी दुनिया पर निगाह लगी रही। इस दौरान अयोध्या का जनमानस बड़ी मात्रा में मौजूद रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने राममंदिर के निर्माण में लगे श्रमिकों के ऊपर पुष्पवर्षा की। इनमें ना केवल इंजीनियर थे बल्कि आर्किटेक्ट और दूसरे श्रमबंधु भी थे।
पीएम मोदी हाथ में लकड़ी की टोकरी लिए हुए थे और गुलाब की पंखुड़ियों से अपने हाथों से श्रमिकों और राममंदिर के निर्माण में लगे कर्मचारियों के ऊपर पुष्प की वर्षा कर रहे थे। ये दृश्य देखकर पूरा राममंदिर परिसर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर पीएम मोदी ने भगवान जटायु की मूर्ति का भी अनावरण किया और वहां खड़े होकर पक्षीराज जटायु की मूर्ति के पास फोटो भी खिंचवाई। ये दृश्य अतयंत ही मनोहारी दिख रहा था। पीएम मोदी ने भगवान जटायु के ऊपर भी पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बाद संतों महंतों, जनता, विशिष्ठ अतिथियों का अभिवादन किया और घूमघूम कर सबको प्रणाम किया।
सेना के हेलिकाप्टर ने की राममंदिर पर फूलों से पुष्पवर्षा
-एक तरफ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था तो दूसरी तरफ सीएम योगी की योजना के तहत सेना के हेलिकाप्टर से राममंदिर पर पुष्पवर्षा कराई जा रही थी। जिसने भी यह दृश्य देखा वो तारीफ किए बिना नहीं रह सका। ये दृश्य अतयंत ही लुभावना था। पूरा राममंदिर फूलों से नहा रहा था। यहां आए अतिथियों पर भी फूलों की पंखुड़ियां गिर रही थीं। यह देखकर सभी भक्त बहुत प्रफुल्लित दिखाई दिए।
पीएम मोदी ने तोड़ा उपवास, संत गोविंद देव गिरी ने तुड़वाया व्रत
-पीएम मोदी का 11 दिन का उपवास या यूं कहें कि प्रधानमंत्री की 11 दिन की तपस्या आज समाप्त हो गई। निर्मोही अखाड़े के संत गोविंद देव गिरी जी ने पीएम मोदी को तांबे के चम्मच से जल पिलाकर उनका उपवास तुड़वा दिया। उनके साथ मुख्य यजमान अनिल मिश्रा जी और पत्नी का भी अनशन तुड़वाया गया। ये भी पीएम मोदी के साथ 11 दिन से निर्जला उपवास पर थे। जैसे ही पीएम मोदी का ये उपवास टूटा, राममंदिर प्रांगण में बैठे हुए लोगों ने तालियों की गड़गडाहट के साथ प्रभु राम और पीएम मोदी का जयघोष किया। जिसके बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी को राममंदिर का चांदी का प्रतीक माडल भेंट किया।