सोहावल।क्षेत्र में रबी की बुआई अपने चरम पर पहुंचने के साथ सरकारी गोदामों से खाद बीज गायब होने लगा है। सहकारी समिति खिरौनी हो या हाजीपुर बरसेंडी अथवा सरकारी गोदाम धन्नीपुर किसानों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। कहीं डीएपी की कमी है तो कहीं यूरिया नहीं है।
बीज को लेकर किसानों में इतनी बेचैनी और दबाव है कि किसानों का आक्रोश देख धन्नीपुर स्थित सरकारी बीज गोदाम किसान कल्याण केंद्र में कर्मी ताला लगाकर फरार हो गए। शनिवार को इसकी शिकायत कई किसानों ने तहसील दिवस पर भी की तब अधिकारियों के कान खड़े हो गए। खम्हरिया निवासी किसान प्रदीप सिंह, बड़ागांव निवासी रुद्र सिंह, उमा शंकर गोस्वामी, राज करन आदि ने आरोप लगाया कि निजी दुकानदारों को फायदा पहुँचाने के लिए सरकारी एजेंसियों की यह एक साजिश है। एडीओ ओपी पवन कुमार ने बताया कि मांग में बढ़ोत्तरी और आपूर्ति में कमी के कारण समस्या खड़ी हुई है। जल्द ही बीज उपलब्ध कराया जायेगा।