अयोध्या। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने महानगर क्षेत्र के गोला घाट, झुनकी घाट व फैज़ाबाद शहर के रीडगंज में पैदल यात्रा के माध्यम से महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफ़र मीसम के नेतृत्व में महानगर कमेटी व वरिष्ठ नेताओं के साथ जनसंपर्क कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान को बताते हुए उसकी प्रति वितरित किया गया। इस मौके पर श्रीचंद यादव, शक्ति जायसवाल, राकेश यादव, शोएब खान, रवि मल्होत्रा, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, नीतेश यादव नीटू दान बहादर सिंह, बब्बन प्रधान, गौरव पांडेय आदि लोग मौजूद थे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad SP आह्वान की प्रति वितरित कर रहे सपाई सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …