अयोध्या। राम की पैड़ी में स्नान करने के दौरान मंगलवार को दो युवक पैड़ी के पानी में डूबने लगे। हल्ला गुहार पर जल पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भिजवाया। उपचार के दौरान श्री राम अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार को कुछ युवक नया घाट स्थित राम की पैड़ी में स्नान कर रहे थे। वैसे तो राम की पैड़ी में जल स्तर इतना ज्यादा नहीं होता कि कोई युवक इसमें डूब जाए। लेकिन नेपाल से घाघरा में तीन लाख क्यूसेक मीटर जल छोड़े जाने के बाद सरयू उफान पर है। सरयू का जलस्तर बढ़ने के चलते पानी राम की पैड़ी की ओर बढ़आ और पैड़ी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के चलते स्नान कर रहे दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। पार्टी पर मौजूद लोगों ने माजरा देखा और हल्ला गुहार की तो मौके पर पहुंची जल पुलिस ने मशक्कत कर दोनों युवकों को पैड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए श्री राम अस्पताल भिजवा दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के ही दंत धावन मोहल्ला निवासी अमन पुत्र ओमप्रकाश और राजन पुत्र द्वारका प्रसाद के रूप में हुई है।
33
previous post