-मृतका के माता-पिता ने अवैध संबधों की बात पर जताई आपत्ति
कहा- भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री का पुत्र है आरोपी, दबाव में काम कर रही पुलिस
अयोध्या। शहर के श्रीराम पुरम कालोनी में बीते एक जून को हुई शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या के बाद रविवार को पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर शिक्षिका के परिजनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। परिजनों ने ज्वेलरी बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने पर तो पुलिस की तारीफ की है परन्तु बगैर किसी साक्ष्य के आरोपी के कहने के आधार पर मृतका के अवैध संबंधों की बात से इंकार किया है और मामले की जांच करके साक्ष्य पेश करने की मांग की है।
सोमवार को श्रीराम पुरम कालोनी स्थित अपने आवास पर शिक्षिका के पिता सुरेश वर्मा ने कहा कि पुलिस ने जांच किया उससे संतुष्ट हैं।
सामानों की जिस तरह से शिनाख्त कराई गई है और आरोपी को पकड़ा गया है, उससे भी पूरी तरह संतुष्ट हैं। लेकिन बाद में आरोपी के कहने के आधार पर बिटिया के चरित्र पर जो सवाल उठाया गया है, इससे हम सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा बिना किसी जांच के सिर्फ आरोपी के कहने से बिटिया पर आरोप न लगाएं उसकी विधिवत जांच कराई जाए और साक्ष्य मिलने पर ही बिटिया के चरित्र पर उंगली उठाई जाए। कहा कि चरित्रहीनता के साक्ष्य में कुछ भी दिखा दिया जाए, बिना किसी साक्ष्य के कोई आरोप न लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आरोपी की मां भाजपा के महिला विंग की नेता हैं और वह विवेचना को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने मांग किया कि उन्हें पार्टी की सदस्यता से ही निष्कासित किया जाए।
उन्होंने कहा कहा कि एडीजी फोरेंसिक आए थे तब उन्होंने कहा कि अकेले कोई भी ऐसी वारदात नहीं कर सकता है, उसे नाबालिग दिखाकर और अकेले बताकर हमारा केस कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मांग किया कि चरित्रहीनता के आरोप की निष्पक्षता से जांच कराई जाए। आरोपी की मां को केस को प्रभावित करने से रोका जाए। इस मौके पर मृतक शिक्षिका की मां भी मौजूद रहीं।
बताते चलें कि बीते 1 जून को अयोध्या कोतवाली के श्रीराम पुरम कॉलोनी में एक गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार की दोपहर एक नाबालिक किशोर को इस पूरे घटना का सूत्रधार बताते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस द्वारा बताया गया है कि नाबालिक किशोर और मृत शिक्षिका के बीच लगभग दो वर्ष से अवैध संबंध चल रहा था, नाबालिक किशोर अब इस संबंध को खत्म करना चाहता था लेकिन शिक्षिका नाबालिक किशोर पर लगातार दबाव बना रही थी, जिससे आजिज आकर नाबालिक किशोर ने शिक्षिका की हत्या की थी और पूरी घटना को चोरी की शक्ल देने के लिए घर से जेवर चुराए थे।
हत्याकाण्ड के खुलासे से असंतुष्ट रालोद देगी धरना
-शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या का पुलिस द्वारा किये गये खुलासा से असंतुष्ट राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर सवाल करते हुए धरना का आह्वान किया है धरना देकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपेंगे और घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग करेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया की 5 जुलाई को 11ः00 बजे सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने धरना पर बैठकर शिक्षिका की हत्या का जो खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है वह समझ से परे है क्योंकि आधुनिक युग में कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से फोन पर बात नहीं किया हो । घटना का पुलिस द्वारा किया गया खुलासा पुलिस विभाग को ही कटघरे में खड़ा करता है आम जनता में खुलासे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं पूरे मामले का राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या मजिस्ट्रेट से न्यायिक जांच कराने की मांग करता है ।