अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के उद्यान एव वानिकी महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित अखिल भारतीय समन्वित आलू शोध परियोजना के कार्यों की समीक्षा एव मूल्यांकन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से गठित क्यू आर टी के सदस्यों ने विश्वविद्यालय का दौरा कर परियोजना की प्रगति व कार्यों की समीक्षा की। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के तहत संचालित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला ने इस दल में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान जालन्धर के वैज्ञानिक डॉ. सुवाश कटारे,मोदीपुरम मेरठ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ मेही लाल, तथा हिसार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ डॉ ए के भाटिया शामिल थे। तीनों वैज्ञानिकों ने सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र पर आलू की फसल सुधार, फसल उत्पादन तथा फसल सुरक्षा से सम्बंधित लगभग 50 से ज्यादा प्रजातियों की बोए गए परीक्षण का अवलोकन किया। विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को बेहतर बताते हुए प्रगति से सन्तुष्टि जताई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति तथा ख्यातिलब्ध सब्जी प्रजननक डॉ बिजेंद्र सिंह ने प्रक्षेत्र पर ही वैज्ञानिकों के दल से भेंट की। परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ राजकुमार पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विशेषज्ञ वैज्ञानिकों को परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों व भावी योजना से अवगत कराया। इस अवसर पर अधिष्ठाता उद्यान एव वानिकी डॉ ओ पी राव,विभागाध्यक्ष डॉ संजय पाठक,डॉ जी सी यादव, डॉ सी एन राम,डॉ डी राम समेत महाविद्यालय व परियोजना में कार्यरत कर्मी उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय क्यूआरटी सदस्यों ने की आलू शोध परियोजना के कार्यों की समीक्षा
Check Also
जून 2025 तक पूरा नहीं हो पाएगा राम मंदिर का निर्माण
-श्रमिकों की संख्या कम होने से काम हो रहा प्रभावित, तीन माह समय और लगेगा …