बीकापुर। शनिवार की सुबह बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदरौली में पांच फुट लम्बाई और 25 किलो वजन अजगर का बच्चा गया प्रसाद साहू के गन्ने के खेत उस दिखाई दिया जब गन्ना की कटाई छिलाई की जा रही थी। गन्ना काट रहे लोगों की निगाह जब उस अजगर की तरफ पड़ी तो चौंक कर दूर खड़े हुए। जानकारी मिलते ही खेत में गन्ना छिल रहे दर्जनों लोग पहुंचे। सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद नईम ने खेत में लम्बा चौड़ा अजगर मिलने की सूचना फोन से 112 डायल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर अजगर के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। वन दरोगा मदन ने बताया सुरक्षित जगंल में ले जाकर छोड़ दिया गया है।
गन्ने के खेत में मिला अजगर का बच्चा
22