अधिशासी अभियंता को सौंपा मांगपत्र
अयोध्या। पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड कार्यालय परिसर में शुरू किया। धरना के दौरान अधिशाषी अभियंता को मांगपत्र सौंपा गया और द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी। धरना की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रामलाल यादव व संचालन मंत्री नौशाद अली ने किया।
संघ समूह घ की जेष्ठता सूची जारी करने, रवीन्द्र प्रताप सिंह चालक की भांति दैनिक/वर्कचार्ज की सेवा जोड़कर पेंशन आदि लाभ देने, वेतन निर्धारण नियुक्ति तिथि से करने, सातवें वेतनमान का ऐरियर वेतन भुगतान करने, मकान मरम्मत व निर्माण की मूलधन कटौती का व्यय करने, एनपीएस सेवा पुस्तिका का रखरखाव करवाने, रवीन्द्र प्रताप सिंह की प्रथम नियुक्ति की जांच करवाने, तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता का माह जनवरी फरवरी का भुगतान कराने, पात्र कर्मचारियो को वर्दी देने व सभी महंगाई भत्ते का ऐरियर भुगतान कराने आदि की मांग शामिल है। धरना स्थल पर हुई सभा को जगदीश प्रसाद कश्यप, घनश्याम पाल, नन्द किशोर यादव, बाबूराम, रामयज्ञ, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, गीता देवी, बालकृष्ण पाण्डेय, अब्दुल रहमान, श्याम बिहारी, राम गोपाल आदि ने सम्बोधित किया।