पीडब्लूडी कर्मचारियों ने शुरू किया धरना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अधिशासी अभियंता को सौंपा मांगपत्र

अयोध्या। पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड कार्यालय परिसर में शुरू किया। धरना के दौरान अधिशाषी अभियंता को मांगपत्र सौंपा गया और द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी। धरना की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रामलाल यादव व संचालन मंत्री नौशाद अली ने किया।
संघ समूह घ की जेष्ठता सूची जारी करने, रवीन्द्र प्रताप सिंह चालक की भांति दैनिक/वर्कचार्ज की सेवा जोड़कर पेंशन आदि लाभ देने, वेतन निर्धारण नियुक्ति तिथि से करने, सातवें वेतनमान का ऐरियर वेतन भुगतान करने, मकान मरम्मत व निर्माण की मूलधन कटौती का व्यय करने, एनपीएस सेवा पुस्तिका का रखरखाव करवाने, रवीन्द्र प्रताप सिंह की प्रथम नियुक्ति की जांच करवाने, तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता का माह जनवरी फरवरी का भुगतान कराने, पात्र कर्मचारियो को वर्दी देने व सभी महंगाई भत्ते का ऐरियर भुगतान कराने आदि की मांग शामिल है। धरना स्थल पर हुई सभा को जगदीश प्रसाद कश्यप, घनश्याम पाल, नन्द किशोर यादव, बाबूराम, रामयज्ञ, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, गीता देवी, बालकृष्ण पाण्डेय, अब्दुल रहमान, श्याम बिहारी, राम गोपाल आदि ने सम्बोधित किया।

इसे भी पढ़े  कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya