पूर्वांचल के विकास की रीढ़ बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : सीएम योगी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-समय से पहले होगा तैयार होगा, प्रधानमंत्री करेंगे उदघाटन

मिल्कीपुर। अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाए जाने को लेकर रविवार को अयोध्या में एक बड़ी बैठक हुई है। जिसको लेकर मैं कल भी भगवान श्री राम की पावन भूमि अयोध्या में था और आज भी सौभाग्य है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को लेकर लगभग बनकर तैयार हुए इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण एवं समीक्षा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में ही आप सबके बीच आया हूं। जो पूर्वांचल के विकास की रीढ़ बनेगा।
उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के इदिलपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस व गोमती नदी पर निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के दौरान कहीं। अयोध्या जनपद में 5 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पड़ रहा है जो जिले के 5 गांव से गुजरेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जून 2018 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया था। कोरोना महामारी के चलते काम सुस्त पड़ गया था। किंतु कार्यदाई संस्था ने बड़ी मेहनत के साथ इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है।निरीक्षण में यह पता चला कि महज दो से ढाई महीने का काम बचा है। लगभग 350 किलोमीटर का लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश की व्यापार की रीढ़ बनने जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे के बन जाने से उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी पृष्ठभूमि बनने जा रहा है। ईदिलपुर गांव के पास से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अर्ध निर्मित गोमती सेतु का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री का उड़न खटोला निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब से पहुंचा। जिसके चलते मौजूद जनप्रतिनिधियों को अपनी बात कहने सहित स्वागत तक का मौका नहीं मिला। हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे निर्माणाधीन गोमती सेतु पर पहुंचे और उन्होंने साथ में मौजूद अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपिडा के चेयरमैन अवनीश अवस्थी के साथ कार्यदाई संस्था गायत्री प्रोजेक्ट के अधिकारियों से संवाद स्थापित किया। निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवा जो नौकरी की तलाश में देश और प्रदेश में भटकते थे, अब उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। बताया कि परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ही समय से पूर्व हो पाया है। फिर भी दुनिया के लिए एक मिसाल है कि हमने विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण करके रोजगार का अवसर दिया है। जिसका लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री जी आगामी दो से ढाई माह के अंदर करेंगे। बधाई के पात्र तो यहां के लोग स्वयं में हैं जिन्हें उनके गांव में सबसे सुंदर एक्सप्रेसवे मिला है। इस एक्सप्रेस-वे के चलते लखनऊ और दिल्ली की कनेक्टिविटी आसान होगी और विकास के स्रोत खुलेंगे औद्योगिक निवेश को लेकर भी कार्य योजना बनाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 344 किलोमीटर है। भविष्य में 6 से बढ़ाकर 8 लें भी किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ अमानीगंज अमित त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एडीएम प्रशासन संतोष सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एसडीएम मिल्कीपुर विजय प्रताप सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार शर्मा, सीओ अयोध्या राजेश राय, सीओ मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉ धर्मेंद्र यादव, सीओ बीकापुर अजय कुमार एवं भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा, राकेश सिंह, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, विधायक निजी सचिव महेश ओझा, शंभू सिंह, बंशीधर शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya