डीएम ने की टास्क फोर्स बैठक की समीक्षा
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान-2019 की जनपद टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि पल्स पोलियों की दवा को बच्चों को पिलाने हेतु अभिभावकों को जागरूक किया जाये, जिससे 7 अपै्रल को अधिक से अधिक बच्चों को दिव्यांग होने से बचाया जा सके। जनपद में अर्बन सहित 336976 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जानी है, जिसमें शहरी बच्चों की संख्या 27060 है। कुल बूथ 1271 है जिसमें शहरी बूथों की संख्या 114 है, घर-घर टीम की संख्या 836 है जिसमें 110 अर्बन टीमें है, ट्रांजिट टीम 57 है, मोबाइल टीमों की संख्या 35 है। वैक्सीन बीओपीवी की 23 हजार वायल प्राप्त है। पीएचसी पर स्टैटिक बूथ लगाये जायेंगे। दूरस्त ब्लाक खण्डासा, हरिग्टनगंज आदि पर बच्चों को दवा पिलाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। 6 अपै्रल को प्रातः 9 बजे पुलिस लाइन परिसर से जन जागरूकता बच्चों की रैली तथा 7 अपै्रल को प्रातः 8.15 बजे महिला अस्पताल में पोलियो बूथ का उद्घाटन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 7 अपै्रल को शत् प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने के लिए स्कूल खुले रहे। इसके साथ ही ईंट-भट्टो व स्लम बस्तियों में विशेष ध्यान दिया जाये जिससे अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाये। इसके साथ नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके साथ ही तहसील व ब्लाक स्तर की टास्क फोर्स की बैठक को भी सक्रिय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाये। बैठक में सीएमओ डा0 हरिओम श्रीवास्तव, अपर सीएमओ डा0 सी0बी0 द्विवेदी, अपर सीएमओ डा0 ए0के0 सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 आर0के0 देव आदि डाक्टर एवं सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक उपस्थित थे।
स्वास्थ्य, कार्यक्रमों का किया जाय बेहतर संचालन: अभिषेक आनन्द
अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज जिला स्वास्थ्य समिति के तहत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये इसके तहत संचालित कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होनें एन0एच0एम0 के तहत विभिन्न संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों, जननी सुरक्षा योजना के तहत ब्लाकवार संस्थागत प्रसव की स्थिति, मातृत्व वन्दना योजना, नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की स्थिति, नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत बच्चों के टीकाकरण (बी.सी.जी. एवं पूर्ण प्रतिरक्षण) की स्थिति, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा, मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालन आदि अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर इसे बेहतर करने के लिये आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही आशा व एएनएम बेहतर कार्य करें। बैठक में सीएमओ डा0 हरिओम श्रीवास्तव, अपर सीएमओ डा0 सी0बी0 द्विवेदी, अपर सीएमओ डा0 ए0के0 सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 आर0के0 देव आदि डाक्टर एवं सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक उपस्थित थे।