पल्स पोलियो अभियान 19 से, जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर चलने वाले मास ड्रग एड्मिनिसट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम की शुरुआत जिले में 17 फरवरी को होगी जो कि 29 फरवरी तक चलेगा। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार की शाम को जिला समन्वय समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान 19 जनवरी 2020 से प्रस्तावित पल्स पोलियो अभियान एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 प्रतिरक्षण अभियान के मिड राउण्ड की भी समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगो को अधिक से अधिक जागरूक किए जाने की जरूरत है। उन्होने यह भी कहा की कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधानो पार्षदों या अन्य प्रभावशाली व्यकितयो से कराया जाये द्य अभियान के दौरान ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर अपने समक्ष ही लाभार्थियों को दवा का सेवन कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने समस्त अधीक्षकों को निर्देशित किया कि इस अभियान से सम्बंधित समस्त कार्य समय सारणी के अनुसार पूर्ण करा लिए जाएं। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ सागर ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम प्रदेश के 31 जिलो में 17 फ़रवरी से 29 फरवरी तक चलाया जाएगा द्य यह कार्यक्रम सोमवार ,मंगलवार ,गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को आयोजित किया जाएगा द्य इस दिन आशा व आंगनबाड़ी की टीम घरो पर जाकर डाई ईथाइल कार्बमेजीन (डीईसी )व एलबेंडाजोल की गोली खिलायेगी द्य बुधवार व रविवार को छूटे हुए लोगो को दवा खिलाई जायेगी द्य दो साल से कम उम्र के बच्चो , गर्भवती महिलाओं व गम्भीर रूप से बीमार लोगो को ये दवा नही खिलानी है।
फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 20 जनवरी 2020 से रात्रिकालीन माइक्रो फाइलेरिया सर्वे कराया जायेगा। इसके लिए जिले की 4 रेंडम व 4 सेंटीनल स्थानों का चयन किया गया है द्य प्रत्येक स्थान से न्यूनतम 500 रक्त पट्टिका बनाई जायेंगी। जिला मलेरिया अधिकारी एम्ए खान ने बताया कि अभियान के दौरान अनुमानित 23.75 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी द्य उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण 4 जनवरी 2020 को आयोजित किया जा चुका है जिसमे अधीक्षकों बीपीएम् ,बीसीपीएम् ,एवं एचईओ को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0आर0के0 देव ने बताया कि पूरे जनपद में यह अभियान 19 जनवरी से चलाया जायेगा । 1271 बूथो पर 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 3.21 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाये जाने के उद्देश्य से डोर टू डोर कार्यक्रम भी चलाया जाएगा जिसमें 836 टीम द्वारा घर-घर पहुँच कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी द्य इसकी निगरानी के लिए 35 मोबाइल टीम और 57 ट्रांज़िट टीम लगाई गई हैं, जिसके माध्यम से बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाई जायेगी । डब्लू एच ओ के एसएमओ ड़ा. नीरज सिंह ने विगत चरण की उपलब्धियों और 19 जनवरी से शुरू होने वाले अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी द्य उन्होंने बताया कि सितम्बर 2019 माह में उपलब्धि 97.57 प्रतिशत थी। इस अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा है। इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी प्रथमेश कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,ड़ा. सी.वी. दिवेदी, डॉ अंसार अली एवं डॉ ए.के सिंह, ए.के राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, अरविंद श्रीवास्तव जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचातीय राज अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम गुप्ता, वी.पी सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ,राम प्रकाश पटेल जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम्, अमित कुमार डीसीपीएम, मनोज जी, यूएनडीपी से जिला वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर कौशलेन्द्र सिंह एनजीओ प्रतिनिधि एन.बी. सिंह, फाइलेरिया एवं मलेरिया इंस्पेक्टर आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya