-आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार डॉ नवल का अयोध्या में हुआ स्वागत
अयोध्या। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार एवं वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा. नवल कुमार के दो दिवसीय अयोध्या प्रवास के दौरान सेवा केंद्र दर्शन व स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान सपना फाउंडेशन, आरोग्य भारती, व होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ की तरफ से अनूप मल्होत्रा, डॉ शिशिर मिश्र, व डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने डा नवल कुमार को श्रीरामजन्मभूमि रजकण व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया और जन्मभूमि, कनक भवन व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद श्रीराम मंदिर रिकाबगंज एवं साकेतपुरी स्थित साकेत निलयम में चल रहे निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा सेवा केंद्रों का दर्शन कराया।
दर्शन कार्यक्रम के बाद सायँ आयोजित स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में कहा होम्योपैथी सबसे आधुनिक परिष्कृत व पूर्ण वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है जिससे असाध्य व जटिल समझे जाने वाले रोगों का भी सरल अपेक्षाकृत कम खर्च व कम समय मे आसानी से उपचार संभव है। जन जागरूकता, जानकारी के अभाव में लोगों का विश्वास कम था, किन्तु कोविड काल मे आम जन का आयुष चिकित्सा पद्धतियों विशेषकर होम्योपैथी में विश्वास दृढ़ हुआ है।
सेवा केंद्रों पर सेवा दे रहे होम्योपैथी चिकित्सक एवं होम्योपोथी महासंघ के महासचिव डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी के समर्पित सेवाभाव की सराहना करते हुए डा नवल ने कहा सेवा कार्य कभी रुकना नहीं चाहिए हम लोग अनवरत सेवा में मन लगाए रखना ही हमारा ईश्वरीय कार्य मे समर्पण है। कोविड लक्षणों से सम्बंधित होम्योपैथी में चल रहे नवीन शोध पर भी चर्चा हुई और पहले से चिन्हित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया।