प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करें जनपदीय अधिकारी : निखिल टीकाराम फुण्डे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि अनुशासन, पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता से कार्यो को संपादित कराते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जानी है। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ साथ अपने कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करते हुये वहां पर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश, बैठने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में बढ़ते हुये गर्मी के दृष्टिगत सभी अधिकारी अपने कार्यालयों, वाहन में ओ0आर0एस0 के पाउच अवश्य रखें, जिसको आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0, सीएम हेल्पलाइन व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यो में गति लाते हुये रैकिंग में सुधार करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग 20 मई 2025 तक ई-आफिस से सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करें, जिससे इसके उपरांत ई-ऑफिस को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित परियोजनाओं/योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को करें और उसका लाभ आमजन तक पहुंचाया जा सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 महेंद्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण गिरीश पाठक, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र देव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  सपा व कांग्रेस को मुस्लिम बूथों पर खोजने पड़ेंगे एजेन्ट : केशव प्रसाद मौर्या

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya