अयोध्या। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिले में शनिवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी । मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव नेसंयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पुलिस लाइन से पल्स पोलियो जन जागरूकता अभियान रैली राजकीय इंटर कालेज से होते हुए जिला अस्पताल ,रिकाबगंज वापस पुलिस लाइन पहुच कर रैली समाप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद बताया कि अभियान 14 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चलाया जाएगा और रविवार को जिला महिला अस्पताल मे इसका उद्घाटन किया जाएगा।
रैली का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव ,अपर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए के सिंह , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर के देव डब्लू एच ओ के एसएमओ ड़ा॰नीरज सिंह जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान, बीएसए डा. अमिता सिंह फाईलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी के श्रीवास्तव जिला उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वी0पी0सिंह कौशलेन्द्र सिंह यूएनडीपी द्वारा किया गया।
जनपद को पोलियो मुक्त बनाने के लिये नगरीय क्षेत्र के 18 सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के लगभग 800 बच्चों के साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने रैली में शामिल होकर जनपद को पोलियो मुक्त बनाने के लिये अपने नारों से आम जन को जागरूक किया। अभिषेक आनंद मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रैली के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाए ताकि15 सितम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जा सके। रैली को सफ़ल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों , अध्यापकों एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस मौके पर 14 सितम्बर से 23 सितम्बर तक शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में अपने नजदीकी बूथ पर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने की अपील भी की गयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस अभियान को सफ़ल बनाने में आपेक्षित योगदान की अपील भी की और कहा कि समस्त विभागों के सामूहिक प्रयासों से जनपद को पोलियो मुक्त करने में मदद मिलेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के. देव ने बताया कि जनपद के 1271 बूथों पर 0-5 वर्ष तक के अनुमानित 4.6 लाख घरों के कुल 3.29 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 836 टीमे घर- घर जाकर पोलियो के खुराक पिलाएंगी द्य 35 मोबाइल टीम और 57 ट्रांज़िट टीम लगाई गई हैं। इस दौरान, क्षेत्राधिकारी शहरी यातायात, उपनिरीक्षक यातायात , उनके सहयोगी पुलिस एवं होमगार्ड के जवान और पत्रकार के साथ साथ नगर शिक्षा अधिकारी संजय कुमार , शिक्षा विभाग से सह-समन्वयक डा0 शशिधर दिवेदी ,डॉ अरविंद पाठक, विनोद कुमार सिंह , जुबैर शाहिद , गीता वर्मा, शरद श्रीवास्तव, प्रकाश रावत, प्राणेश रावत गीता वर्मा , रवीन्द्र विक्रम , मुकेश यादव के साथ अन्य अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद थीं।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad निकाली गयी जन जागरूकता रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …