-मनोप्रबंधन की युक्ति, छात्राओं को देगी शक्ति
अयोध्या। राजा मोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज कैंपस मे छात्रा मनोस्वास्थ जागरूकता,परामर्श, व्यवहारिक कौशल व मनोसशक्तिकरण हेतु समर्पित विशेषज्ञ टीम का गठन हुआ है। यह टीम छात्राओं के विभिन्न मनोसामाजिक समस्याओं,अवसाद,चिन्ता विकार, अनुकूलन समस्या,लिंग आधारित भेद-भाव,छेड़ छाड़,पारिवारिक कलह, अनमनापन, हताशा, निराशा,यौन उत्पीड़न व अन्य आत्मघाती मनोवृत्तियों का ससमय पहचान एवम् समुचित परामर्श प्रदान करेगा।
संवेदनशीलता व गोपनीयता के सिद्धान्त पर आधारित व्यक्तिगत मनोपरामर्श हेतु प्रस्तावित मन-कक्ष मे क्राइसिस काउंसिलिंग प्रदान की जायेगी । नियमित अंतराल पर सामयिक मनोसामाजिक मुद्दों, परीक्षा परफॉरमेंस एंग्जायटी, स्ट्रेस मैनेजमेंट, लाइफ स्किल आदि के भी सहभागी सत्र आयोजित किये जाएंगे।
टीम के नामित मनोविशेषज्ञ डा आलोक मनदर्शन ने मनूचा कॉलेज मेंटल-हेल्थ क्लब के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय परिवार के इस प्रयास को युवा व किशोवय छात्राओं के मानसिक-स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा मे सराहनीय कदम बताया क्योकि आज का मनोस्वस्थ युवा ही मनो स्वस्थ देश की नीव बनता है। क्लब की अध्यक्ष प्राचार्या प्रो मंजूषा मिश्रा , नोडल अधिकारी प्रो सुषमा पाठक,संयोजक डॉ पूनम शुक्ला,बिहेवियर आब्जर्वर शिखा पांडेय व संस्कृति श्रीवास्तव तथा पीयर इंफ्लूंसर अंजली वर्मा,सुभद्रा व समर जहां नामित हुईं ।