औषधीय पौधों के उपयोग की दी गई जानकारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ विषय पर हुआ कार्यक्रम

अयोध्या। आयुष मिशन 2018-19 के अंतर्गत चयनित आदर्श आयुष ग्राम शिवरामपुर विकासखंड तारुन मे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेद जनक भगवान श्रीधनवंतरी ,महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को माल्यार्पण कर ग्रामीणों को विभिन्न औषधीय पौधों का वितरण किया।

कार्यक्रम क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह विष्णु के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान आंवला, हरसिंगार, एलोवेरा, मीठी नीम, अर्जुन, सहजन, अश्वगंधा और तुलसी सहित 3100 से अधिक औषधीय पौधे ग्रामीणों को वितरित किए गए। साथ ही, इनके औषधीय गुणों एवं दैनिक जीवन में औषधीय पौधों के उपयोग की जानकारी भी दी गई। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर आयोजित “सेवा पखवाड़े” के समापन समारोह के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रकृति परीक्षण कैंप का आयोजन भी हुआ, जिसने ग्रामीण किसानों को पर्यावरण संरक्षण एवं औषधीय पौधों की खेती करने के लिए जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान श्रीमती सुषमा सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धनंजय सिंह तथा आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सिंह, डॉ. अशफाक अहमद, डॉ. धर्मेंद्र कुमार वर्मा का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक सूरज सिंह, श्रीमती माधुरी पाण्डेय, श्रीमती रेशमा, फार्मासिस्ट राकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों की सक्रिय उपस्थिति रही। यह पहल ग्रामवासियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण की दिशा में प्रेरित करने वाली रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya