Breaking News

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है : तेज नारायण पांडे

अयोध्या। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी जिला कमेटी व महानगर में कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से आज यहां विरोध प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब के सामने एकत्र हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार व गृहमंत्री विरोधी नारे लगाते हुए कचहरी की तरफ बढ़े। पुलिस ने कचहरी गेट को बंद कर दिया जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब का अपमान समाजवादी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे श्री यादव ने कहा कि हम सभी को हक और जीने का अधिकार बाबा साहब के संविधान से मिला है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को मुंह तोड़ जवाब देगी। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के नशे में इस कदर मदमस्त है कि वह देश के महान नेताओं के ऊपर टिप्पणी कर रही है ।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान पूरे देश का अपमान है पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि हम सबको जो अधिकार मिला है यह सब बाबा साहब की देन है हम सब बाबा साहब के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने दलित और पिछड़ों की जो लड़ाई लड़ी है उसी के बदौलत जनता को न्याय मिल रहा है पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी साजिश को जान चुकी है बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने इस मौके पर कहा कि बाबा साहब का अपमान पूरे देश का अपमान है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज सुबह बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सरकार विरोधी नारे लगाए ।इसके बाद प्रेस क्लब से लेकर कचहरी तक मार्च किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।उन्होंने बताया कि कचहरी गेट पर पहुंचकर एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति से सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, राहुल सिंह, बलराम मौर्या, अमृत राजपाल, छोटेलाल यादव, इन्द्रपाल यादव, रामअचल यादव, रक्षाराम यादव, एजाज अहमद, ओपी पासवान, जेपी यादव, आकिब खान, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव, रामजी पाल, राजेश पटेल, जयसिंह यादव, अंसार अहमद बब्बन, जगदीश यादव, शावेज जाफरी, राकेश चौरसिया, विजय यादव, शिवकुमार फौजी, सियाराम निषाद, विन्देश्वरी यादव, अखिलेश पाण्डेय, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, रोली यादव, अंगद यादव, बाबूराम गौड़, कृष्ण गोपाल यादव, वसी हैदर गुड्डू, मो. असलम, श्रीचन्द यादव, राकेश पाण्डेय, रियाज अहमद, उमेश यादव, वीरेन्द्र गौतम, विक्की यादव, अखिलेश यादव, गोविन्द विश्वकर्मा, जगन्नाथ यादव, अनुपम गिरि, रामनेवल पाल, राजनाथ यादव, शिवांशु तिवारी, शिवशंकर मिश्रा, प्रवीण राठौर, ऋतुराज सिंह, शक्ति जायसवाल, अजय यादव, विजय यादव, बृजलाल, सुनील तिवारी, सुबेदार यादव, कमलेश सोलंकी, विशाल पाल, जगतनारायण यादव, सर्वजीत यादव, वकार अहमद, फरीद कुरैशी, सैमिदा कुरैशी, महमूद खान, शमशेर यादव, मायाराम यादव, दातादीन यादव, घनश्याम यादव, के0के0 पटेल, ननकन यादव, विनय यादव, साहबलाल यादव, सूर्यभान यादव, अमित सिंह, बिन्दा सिंह, राशिद जमील, शोएब खान, रितेश यादव, अखिलेश चतुर्वेदी, संजय यादव, अनस खान, अजय मिश्रा, लालदेव चौरसिया, मो0 इश्तियाक, सुरेन्द्र यादव, लक्ष्मण यादव, अतुल चौधरी, रमेश यादव, प्रदीप निषाद, भगवान निषाद, पवन निषाद, सूरज निषाद, कृष्णा निषाद, पंकज कोरी, केपी चौधरी, जगदीश पासवान, राहुल पासवान, बृजलाल पासी, भानू यादव, मंजीत यादव, कैलाश कोरी, पंचम, विश्वनाथ, राजकपूर, आर0टी0 यादव, महेश सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  खेत से लौट रहे बुजुर्ग की गंडासे से हमला कर हत्या

About Next Khabar Team

Check Also

दिल्ली के चिकित्सकों ने लगाई रोबोटिक सर्जरी की पाठशाला

-आईएमए अयोध्या से जुड़े चिकित्सकों ने सीखे बेहतर गुण अयोध्या। आईएमए अयोध्या के नेतृत्व में …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.