-इमामबाड़ा जवाहरअली खां में सभा कर निकाली भड़ास
अयोध्या। वसीम रिजवी की पुस्तक में कुरान की आयतों एवं इस्लाम के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के चरित्र हनन व अभद्र टिप्पणियां पर मुस्लिम समाज मे गुस्सा है। बृहस्पतिवार को इमामबाड़ा जवाहरअली खां में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। मौलाना सैयद आजिम बाकरी, मौलाना सैयद इकबाल हैदर रिजवी, मौलाना जाफर रजा, मौलाना जफर अब्बास और मौलाना सैयद हैदर अब्बास के नेतृत्व में इमामबाड़ा जवाहरअली खा में फैजाबाद के मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के किरदार पर प्रकाश डाला। मौलाना इकबाल हैदर ने कहा कि कुरान में कहा गया है कि मोहम्मद साहब संपूर्ण मानवता के लिए रहमत बनाकर भेजे गए हैं। मौलाना जफर अब्बास ने कहा कि वसीम रिजवी ने मोहम्मद साहब के चरित्र का हनन और इस्लाम धर्म को बदनाम करने के लिए जो पुस्तक मोहम्मद लिखी है ऐसी हजार पुस्तकें भी लिखी जाए तब भी इस्लाम धर्म एवं मोहम्मद साहब पर कोई आंच नहीं आ सकती है। मौलाना आजिम बाकरी ने कहा कि हमारे देश के संविधान के अनुसार किसी भी धर्म के खिलाफ अपशब्द एवं अभद्र टिप्पणियां करके देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले की जो सजा निर्धारित है वह सजा वसीम को दी जाए। ताजियादार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुनीर आबदी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने धर्म का सम्मान नहीं कर सकता वह हमारे देश के अन्य धर्मों का भी सम्मान नहीं कर सकता है।
पूर्व सभासद वसी हैदर गुड्डू ने कहा कि वसीम रिजवी द्वारा लिखित पुस्तक को सरकार यथाशीघ्र प्रतिबंधित करे। इस दौरान मौजूद लोगों में गम एवं गुस्सा दिखा। सभा जुलूस में परिवर्तित होकर चौक गया जहां धार्मिक गुरुओं के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह के माध्यम से 4 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया। ज्ञापन का वाचन डॉ मिर्जा शहाब शाह अध्यक्ष वाणिज्य विभाग साकेत महाविद्यालय ने किया ज्ञापन में कहा गया है कि वसीम रिजवी को शासन प्रशासन स्तर पर मुसलमान न समझते हुए उसकी शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता समाप्त की जाए। वसीम रिजवी द्वारा लिखित पुस्तक मोहम्मद प्रतिबंधित की जाए। देश में शिया सुन्नी एवं हिंदू मुसलमान के मध्य झगड़ा फसाद कराने के असफल प्रयास के जुर्म में गिरफ्तार किया जाए।
शिया वक्फ बोर्ड में उसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं घोटालों के लिए सरकार द्वारा प्रारंभ की गई जांच को यथाशीघ्र पूर्ण कर दोषियों को दंडित किया जाए। जुलूस में वसीम मुर्दाबाद आदि नारे लगाए गए। प्रदर्शन में विभिन्न अनुमानों के सदस्य, ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल, उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, अब्बास अली, मुन्ने राजा हसन हुसैन, गुफरान हसनैन, कमर अब्बास, जिम्मी मुश्फिक तौकीर जैदी एडवोकेट इंतजार हुसैन एडवोकेट आरिफ आबदी आदि उपस्थित रहे।